Population Control: थरूर ने बताया क्यों भारत के लिए खतरनाक होगा जनसंख्या नियंत्रण, कहा- बीजेपी का मकसद एक ‘खास समुदाय’ को निशाना बनाना

286


Population Control: थरूर ने बताया क्यों भारत के लिए खतरनाक होगा जनसंख्या नियंत्रण, कहा- बीजेपी का मकसद एक ‘खास समुदाय’ को निशाना बनाना

हाइलाइट्स

  • जनसंख्या नियंत्रण की चर्चाओं में थरूर ने ढूंढा कम्यूनल ऐंगल, कहा- समुदाय विशेष को निशाना बनाना बीजेपी का मकसद
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत को जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत ही नहीं है
  • थरूर ने कहा कि देश के ज्यादातर राज्यों ने प्रजनन के रीप्लेसमेंट लेवल को हासिल कर लिया है यानी जनसंख्या स्थिर है
  • थरूर ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने के पीछे बीजेपी की राजनीतिक मंशा, एक समुदाय विशेष को करना चाहती है टारगेट

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य बीजेपी शासित राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े कदम उठाए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि ऐसा राजनीतिक मकसद से किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे को उठाने के पीछे की बीजेपी की मंशा राजनीतिक है और इसका मकसद एक ‘समुदाय विशेष’ को निशाना बनाना है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि जनसंख्या को लेकर बहस पूरी तरह गैरजरूरी है और ज्यादातर भारतीय राज्यों ने प्रजनन के रीप्लेसमेंट लेवल (Replacement level fertility) को हासिल कर लिया है। दरअसल, प्रजनन का रीप्लेसमेंट लेवल तब होता है जब अगली पीढ़ी अपने ठीक पहले वाली पीढ़ी को रीप्लेस कर दे यानी जनसंख्या स्थिर रहे।

यूपी में जनसंख्या नियंत्रण की कवायद पर जयराम रमेश का हमला, कहा- देश के ज्यादातर राज्यों में जनसंख्या स्थिर, सरकार के आंकड़े ही देख लेते बीजेपी नेता
कांग्रेस के लोकसभा सांसद थरूर ने भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगले 20 वर्षों में भारत के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती यह होगी कि उसे बड़े स्तर पर बुजुर्ग आबादी होने की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी एक ‘समुदाय विशेष’ को निशाना बनाने के लिए सुनियोजित मकसद से इस मुद्दे को उठा रही है। थरूर के मुताबिक, ‘यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि उत्तर प्रदेश, असम और लक्षद्वीप में आबादी कम करने की बात हो रही है, जहां हर कोई जानता है कि उनका इरादा किस ओर है।’

उत्तर प्रदेश और असम में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने से जुड़े सवाल पर थरूर ने कहा, ‘हमारी राजनीतिक व्यवस्था में हिंदुत्व से जुड़े तत्वों ने आबादी के मुद्दे पर अध्ययन नहीं किया है। उनका मकसद विशुद्ध रूप से राजनीतिक और सांप्रदायिक है।’

जनसंख्या नियंत्रण बिल पर बोले दिग्विजय सिंह, इसमें नया क्या है

थरूर ने यह टिप्पणी उस वक्त है जब हाल ही में उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का एक मसौदा सामने रखा गया है, जिसमें प्रावधान है कि जिनके दो बच्चों से अधिक होंगे उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जाएगा और दो बच्चों की नीति का पालन करने वालों को लाभ दिया जाएगा।

बीजेपी के कुछ सांसद संसद के मॉनसून सत्र में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गैर सरकारी विधेयक पेश करने की तैयारी में हैं।

थरूर ने मॉनसून सत्र में कांग्रेस और विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह सरकार इतनी ज्यादा विफल रही है, ‘हमारे पास जनहित में उठाने के लिए कई मुद्दे हैं।’

गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने किया जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन

उन्होंने कहा, ‘कोविड के त्रासदीपूर्ण मिसमैनेजमेंट, विशेषकर खामियों से भरी टीकाकरण नीति, किसान आंदोलन को हल करने में नाकामी, अर्थव्यवस्था में गिरावट, जीडीपी विकास दर में गिरावट, कई ऐसे मुद्दे हैं।’

navbharat times -VHP on Population Control : जनसंख्या नियंत्रण के उपायों पर विश्व हिंदू परिषद बोला- देश में हिंदुओं का दबदबा बरकरार रहना चाहिए
थरूर ने पेट्रोल-डीजल और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी का उल्लेख किया और कहा कि बेरोजगारी और राफेल मामले की फ्रांस में जांच तथा भारत-चीन सीमा पर स्थिति और अफगानिस्तान में हालात जैसे मुद्दे भी हैं। उन्होंने कहा कि संसद चर्चा के लिए है और अगर चर्चा की अनुमति दी जाती है तो बाधा पैदा करना गैरजरूरी होगा।

shashi-tharoor



Source link