जिम ट्रेनर की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

377

गाजीपुर इलाके में सोमवार को जिम ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। बताया जाता है कि महिला को उसका साथी संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के लिये डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल बीती रात लाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दिया है और शव को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Postmortem -

मूलरूप से जनपद बलिया की रहने वाली 23 वर्षीय पूजा पुत्री उमेश नाथ शुक्ला मौजूदा समय में चौधरी टोला निकट डायमंण अपार्टमेंट अलीगंज में रहती थी। पूजा सेक्टर-6, विकासनगर में स्लिम जिम में जिम ट्रेनर की हैसियत से कार्यरत थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को करीब साढ़े दस बजे पूजा को उसका साथी अमित शुक्ला बीमारी की हालत में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल इलाज के लिये लाया था। जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया था।

डॉक्टरों के मुताबिक पूजा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी।

शव को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के साथी अमित शुक्ला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि  मृतका पूजा और उसका साथी अमित शुक्ला दोनों जनपद बलिया के रहने वाले हैं।

अमित शुक्ल पुत्र विधेश कुमार शुक्ला मौजूदा समय में इंदिरानगर में रहता है और बीबीडी में बीजीएमसी की पढ़ाई कर रहा है जबकि पूजा एसएससी की तैयारी कर रही थी। पूजा पढ़ाई के साथ-साथ विकासनगर सेक्टर-6 स्थित स्लिम जिम में जिम ट्रेनर का काम करती थी। बताया यह भी जाता है कि पूजा के गृह जनपद बलिया से ही अमित की दोस्ती थी। बलिया से दोनों राजधानी में पढ़ाई करने के सिलसिले में आये थे और दोनों पढाई के दौरान एक दूसरे से मिलते थे। अमित अक्सर पूजा से मिलने के लिये जिम भी जाया करता था। बीती रात अमित पूजा को इलाज के लिये राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गया था। जहां पूजा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस फिलहाल इस बाबत कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है परिजनों के आने पर यदि परिजन कोई तहरीर देते हैं तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अमित शुक्ल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में जुटी है।