Prashant Kishor: क्या कांग्रेस पर कब्जा जमाना चाहते थे प्रशांत किशोर, इसलिए नहीं बनी बात? जानें पीके का जवाब

122

Prashant Kishor: क्या कांग्रेस पर कब्जा जमाना चाहते थे प्रशांत किशोर, इसलिए नहीं बनी बात? जानें पीके का जवाब

नई दिल्ली: सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है। 26 अप्रैल को बाकायदे ट्वीट कर उन्होंने अपने फैसले की जानकारी दी थी। कांग्रेस के साथ सैकड़ों मीटिंग करने के बाद प्रशांत किशोर ने जिस तरह से कांग्रेस में शामिल न होने का फैसला लिया है उसके बाद से उनके और कांग्रेस के रिश्ते को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पीके कांग्रेस पर पूरा कंट्रोल चाहते थे, वह पार्टी की एक समिति का एक सदस्य बनकर नहीं रहना चाहते थे। इन अटकलों के बीच पीके ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कई सारे कंफ्यूजन को दूर किया है।

इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा कांग्रेस में कोई बड़ा पद लेने की उनकी कोई महत्वकांक्षा नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि कांग्रेस को दिए लीडरशिप के फॉर्मूले में न ही राहुल गांधी आते थे और न ही प्रियंका वाड्रा थीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को प्रशांत किशोर की जरुरत है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी पीके की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा मेरा कद इतना बड़ा नहीं है कि राहुल गांधी मुझे भाव दें। उन्होंने कहा कांग्रेस के साथ हुई बैठकों में कांग्रेस को जो बताना था वह बता दिया है। आगे कांग्रेस की मर्जी है कि वह उसे माने या न माने। पीके ने कहा, मैं कांग्रेस का आभारी हूं कि उन्होंने मेरी बात सुनी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दिखाया मेरा प्रजेंटेशन 8-9 घंटे का था। प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि वे पार्टी में शामिल हो जाएं। लेकिन उनकी तरफ से पार्टी से कोई पद नहीं मांगा गया था।

Prashant Kishore : ‘दीदी के साथ कभी नहीं हुई खटपट, जो चाहा वह किया’, ममता बनर्जी के साथ नोकझोंक को लेकर प्रशांत किशोर का दावा
पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस को पहले ही बता दिया था कि पांच राज्यों में उनकी कोई संभावना नहीं है। प्रशांत किशोर ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी कोई साफ टिप्पणी नहीं दी है। उन्होने कहा 2024 के लिए उनकी कोई तैयारी नहीं है। मोदी को चैलेंज के सवाल पर पीके ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी को कौन चैलेंज करेगा इसका भी उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा जो पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी वहीं चैलेंज कर सकती है।

navbharat times -‘राहुल-प्रियंका में से किसी के भी नाम का सुझाव मैंने नहीं दिया था, मुझे जरूरत से ज्यादा बड़ा बनाकर दिखाया जा रहा’- पीके
ममता बनर्जी के साथ कभी नहीं हुई नोक झोंक
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे ममता बनर्जी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उनसे मेरी कभी नोक झोंक भी नहीं हुई। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने जेडीयू क्यों छोड़ी तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जेडीयू से वह निकले नहीं उन्हें मारकर जेडीयू से बाहर निकाला गया।



Source link