Milkha Singh को Prasoon Joshi ने बताया जीवन की प्रेरणा, भावुक होकर दी श्रद्धांजलि

241
Milkha Singh को Prasoon Joshi ने बताया जीवन की प्रेरणा, भावुक होकर दी श्रद्धांजलि

Milkha Singh को Prasoon Joshi ने बताया जीवन की प्रेरणा, भावुक होकर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) अब इस संसार से विदा ले चुके हैं. उनके निधन से स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है.  उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ (Bhag Milkha Bhag) के लेखक प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी है.

‘भाग मिल्खा भाग’ लिखना सौभाग्य

प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा, ‘भाग मिखा भाग लिखना एक सम्मान की बात थी जिसने मुझे मिल्खा जी के जीवन के बारे में जानने का और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका दिया. अभी कुछ महीने पहले दिल्ली में उनसे और उनकी पत्नी निर्मल जी से मुलाकात हुई थी. 92 साल की उम्र में भी वे जीवन के प्रति पॉजिटिव थे. एक आशावादी व्यक्ति की सकारात्मकता हमेशा मेरे साथ गूंजती रहेगी.’

मुश्किलों से हारे नहीं 

इसके साथ उन्होंने कहा, ‘मिल्खा जी न केवल मेरे द्वारा लिखी गई फिल्म के लिए बल्कि जीवन में प्रेरणा थे, उन्होंने रेस लगायी, वो मुश्किलों से भागे नहीं, उनके साथ हमेशा दौड़ लगाते रहे.’

फरहान ने भी दी श्रद्धांजलि

मिल्खा सिंह को याद करते हुए ट्विटर पर फरहान अख्तर ने लिखा, ‘प्रिय मिल्खा जी, मेरा एक हिस्सा अब भी यह मानने से इंकार कर रहा है कि आप नहीं रहे. हो सकता है कि यह जिद्दी पक्ष है जो मुझे आपसे विरासत में मिला है … वह पक्ष जब यह किसी चीज पर अपना दिमाग लगाता है, बस कभी हार नहीं मानता.’ इसके आगे फरहान ने लिखा, ‘और सच्चाई यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे. क्योंकि आप एक बड़े दिल वाले, प्यार करने वाले, गर्मजोशी से भरे हुए, जमीन से जुड़े इंसान थे. आपने एक विचार का प्रतिनिधित्व किया. आपने एक सपने का प्रतिनिधित्व किया. आपने प्रतिनिधित्व किया (अपने स्वयं के उपयोग के लिए) शब्द) कितनी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प किसी व्यक्ति को उसके घुटनों से उठाकर आसमान छू सकता है. आपने हमारे पूरे जीवन को छुआ है. जो लोग आपको एक पिता और एक दोस्त के रूप में जानते हैं, उनके लिए यह एक आशीर्वाद था. उन लोगों के लिए जो प्रेरणा के निरंतर स्रोत और सफलता में विनम्रता की याद दिलाने के रूप में नहीं थे. मैं आपको पूरे दिल से प्यार करता हूं.’

अक्षय कुमार और प्रियंका भी इमोशनल

फरहान और रितेश के अलावा, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, निम्रत कौर और अन्य बॉलीवुड सितारों ने महान धावक को याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया.

यह भी पढ़ें: महाभारत में सैनिकों के लिए बना खाना कभी व्यर्थ ना होने का रहस्य ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link