Progress review of land acquisition for construction of Amas-Ramnagar Expressway in Biharsharif – भारतमाला : करायपरसुराय से होकर गुजरेगा आमस-रामनगर एक्सप्रेस-वे, बिहारशरीफ न्यूज

5
Progress review of land acquisition for construction of Amas-Ramnagar Expressway in Biharsharif – भारतमाला : करायपरसुराय से होकर गुजरेगा आमस-रामनगर एक्सप्रेस-वे, बिहारशरीफ न्यूज

Progress review of land acquisition for construction of Amas-Ramnagar Expressway in Biharsharif – भारतमाला : करायपरसुराय से होकर गुजरेगा आमस-रामनगर एक्सप्रेस-वे, बिहारशरीफ न्यूज

भारतमाला : करायपरसुराय से होकर गुजरेगा आमस-रामनगर एक्सप्रेस-वेभारतमाला : करायपरसुराय से होकर गुजरेगा आमस-रामनगर एक्सप्रेस-वेभारतमाला : करायपरसुराय से होकर गुजरेगा आमस-रामनगर एक्सप्रेस-वेभारतमाला :…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफFri, 17 Nov 2023 04:51 PM

ऐप पर पढ़ें

भारतमाला : करायपरसुराय से होकर गुजरेगा आमस-रामनगर एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण के लिए की भू-अर्जन की प्रगति की डीएम ने की समीक्षा जमीन के बदले भुगतान कार्य में तेजी आने का दिया गया आदेश फोटो: भूमि एनएच : सड़क निर्माण के लिए भू-अर्जन की समीक्षा बैठक करते डीएम शशांक शुंभकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में सड़कों का जाल बिछ चुका है। वहीं अब भी कई और बाईपास व एनएच का निर्माण जारी है। भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-119डी (आमस-रामनगर एक्सप्रेस-वे) करायपरसुराय से होकर गुजरेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम चुका है। इसी प्रकार, कई प्रोजेक्टों के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया है। जमीन के बदले मुआवजा भुगतान के कार्यों में तेजी लाने को लेकर डीएम शशांक शुंभकर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। अधिकारियों से कहा कि मुआवजा भुगतान में तेजी लाएं। कैंप करने का भी आदेश बैठक में डीएम ने दिया। बैठक में हिलसा पूर्वी, इस्लामपुर, नूरसराय, नूरसराय-सिलाव पथ, तेलमर नरसंडा सालेपुर पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (बख्तियारपुर-रजौली खंड) के फोरलेन निर्माण, भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-119 डी (आमस-रामनगर) पथ, पावापुरी-बिलारी (घोसरावां से छाछू बिगहा)पथ, दरियापुर-बीयर परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि हिलसा पूर्वी बाईपास के लिए छह मौजों के 579 अवार्डी से लगभग 47 एकड़ भूमि अर्जित की गई है। इनमें से 518 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है। शेष लोगों से भी दस्तावेज प्राप्त कर मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने आदेश दिया गया। इस्लामपुर बाईपास के लिए पांच मौजे के 510 अवार्डी से लगभग 55 एकड़ भूमि अर्जित की गई है। 371 अवॉर्डी को मुआवजे की राशि प्रदान कर दी गयी है। शेष को भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर लगाने को कहा गया। नूरसराय बाईपास के लिए तीन मौजा के लिए 168 अवार्डी से 23 एकड़ भूमि अर्जित की गई है। अबतक 160 अवार्डी द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। नूरसराय-सिलाव पथ के लिए 16 मौजे के 1264 अवॉर्डी में से 892 अवार्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है। शेष के लिए कुंडी व दरुआरा में विशेष शिविर लगाने का आदेश दिया गया। बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि इस पथ के दूसरे खंड के बेगमपुर से सिलाव तक की निविदा निकाली गई है। तेलमर-नरसंडा-सालेपुर-पथ के लिए 11 मौजों के 945 अवार्डी में से 610 द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। पावापुरी-बिलारी (घोसरावां से छाछु बिगहा) पथ के लिये भू-अर्जन में तेजी लाने के लिये दरवेशपुरा-घोसरावां में विशेष शिविर लगाने का निदेश दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News