पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी जासूस का भांडा फोड़ा

258

पंजाब पुलिस ने राज्य में चल रहे पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल ने सेना की तरफ से मिली खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर से रवि कुमार नाम के एक शख्स को दबोचा है. रवि पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने का आरोप है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि कुमार मूल रूप से पंजाब के ढंलेके गांव का रहने वाला है और उसे अमृतसर के छतिवाल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल भी किया है और कई चौंकाने वाली जानकारियाँ दी हैं. पुलिस के मुाताबिक पाकिस्तानी एजेंट ने बताया कि कैसे वह आईएसआई के लिए काम करने लगा. पुलिस की जांच में सामने आया है कि भारत विरोधी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और दूसरी जासूसी एजेंसियां भारत के बेरोज़गार युवकों या ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं जो सेना में काम करते हैं या कर चुके हैं.

इसके लिए ये पाकिस्तानी एजेंसियां फेसबुक आदि सोशल मीडिया माध्यमों का सहारा लेती हैं. वे फेसबुक पर खूबसूरत पाकिस्तानी लड़कियों के नाम और तस्वीर से प्रोफाइल बनाती हैं और उनके जरिये लोगों को फंसाती हैं. ऐसे ही एक झांसे में रवि कुमार ने फंसने की बात पुलिस को बताई.

3003 fb 1 -

पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि कुमार पिछले 7 महीनों से आईएसआई के संपर्क में था और इस दौरान उसने भारतीय सेना से जुड़ी खुफिया सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंसी को मुहैया कराईं. इनमें बंकर बनाने, सेना की गाड़ियों के आने-जाने और ट्रेनिंग संबंधी जानकारियां शामिल थीं.

पुलिस को रवि कुमार के पास से जो सबूत बरामद हुए हैं उनमें खुफिया दस्तावेज़ शामिल हैं. उनमें हस्त निर्मित नक्शे और ट्रेनिंग मैनुअल की कॉपियां मिली हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आईएसआई ने 20-24 फरवरी के बीच उसे आगे का काम सौंपने के लिए दुबई बुलाया गया था, जहां उसके आने-जाने और ठहरने का खर्चा आईएसआई ने ही उठाया था. फिलहाल पुलिस मामले तफ्तीश में लगी है.