Purnia News : घर में अचानक आग लगने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, बाजार गए थे माता-पिता

65

Purnia News : घर में अचानक आग लगने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, बाजार गए थे माता-पिता

नमिता कुमारी, पूर्णिया
पूर्णिया के धमदाहा थाना के नीरपुर वार्ड नंबर 10 में शनिवार को अचानक आग लग गई । इस भीषण आग में 10 साल की एक लड़की जहाना खातून की झुलस कर मौत हो गई। जहाना के पिता मोहम्मद जुबेर आलम एवं उनकी पत्नी धमदाहा बाजार गई हुई थी। अचानक उनके घर समेत आसपास के 6 घरों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जुबेर आलम को फोन पर सूचना दी। जब तक में जुबेर आलम कुछ समझ पाते तबतक आग में दस वर्षीय जहाना खातून समेत जलकर राख हो गई।


वहीं इस आगलगी में 6 घर को अपने चपेट में ले लिया था। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग धमदाहा को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं जुबेर आलम ने बताया कि मेरी बेटी घर में सोई हुई थी, जो जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। अग्नि पीड़ित परिजनों ने धमदाहा थाना अध्यक्ष को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
सूचना मिलते ही धमदाहा थाना अध्यक्ष रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया। वहीं धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा, धमदाहा अंचलाधिकारी रवि प्रसाद, धमदाहा थाना अध्यक्ष रंजन सिंह जांच में जुटे हैं। वहीं लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

बीच बाजार में व्यवसायी को लूटने की कोशिश, मारी गोली
पूर्णिया शहर के व्यस्ततम बाजार पूर्णिया के सहायक खजांची थाना के भट्ठा बाजार सब्जी मार्केट में अपराधियों ने ना सिर्फ व्यवसायियों को लूटने का प्रयास किया बल्कि उन्हें गोली भी मार दी। इस दौरान व्यवसायी असीम चंद्रपाल में अदम्य साहस दिखाते हुए अपराधी को पकड़ लिया। लेकिन अपराधी गोली मारकर फरार होने में कामयाब हो गया। व्यवसायी असीम चंद्रपाल की माने तो सुबह 7:00 बजे उसने जैसे ही अपनी दुकान खोली, तभी दो ग्राहक आए। एक तो सामान लेकर चला गया लेकिन दूसरे ग्राहक जो मुंह में मफलर लपेटे हुए था और करीब 30 साल का युवक था, उसने पहले पूछा कि चूड़ा है।

उसके बाद उसने पिस्तौल निकाल ली और असीम चंद्रपाल को धमकी देते हुए कहा कि गल्ला और पास में जो भी पैसे हैं वह निकाल कर दो। इस पर उसने अपराधी को पकड़ लिया। तब उसने गोली चला दिया। एक गोली तो उनके पेट के पास लगी और दूसरा गोली काउंटर से टकराकर गिर गई। इसकी सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से मैगजीन और खोखा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल का पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से भट्ठा बाजार और आस-पास के व्यवसायी में काफी दहशत है। लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि लगातार इस इलाके में घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस की तरफ से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।

सांकेतिक तस्वीर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News