दिल्लीवालों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन हो सकती है बारिश

359

राजधानी में गर्मी की मार झेल रहे नागरिकों को बहुत जल्द ही इससे राहत मिल सकती है। तीन और पांच जुलाई के बीच बारिश होने से दिल्लीवासियों को तेज़ गर्मी से थोड़ी निजात मिल सकती है।

आने वाले एक या दो दिन में दिल्लीवासी पहली बारिश की दस्तक में भीगते नज़र आएंगे। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में तीन-पांच जुलाई के मध्य में बारिश हो सकती है।

Rain 1 -

आईएमडी के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के ने कहा है, “हम 3, 4 और 5 तारीख को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले बंगाल की खाड़ी से दिल्ली की ओर तेज़ हवाओं के आने की संभावना है। इससे हम राहत की उम्मीद कर सकते हैं। इससे आने वाले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।”  

दिल्ली में रविवार को मौसम में खासी गर्मी बनी रही और तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और नरेला में बारिश दर्ज की गई।

Rain -

दसअसल, देश की राजधानी के क्षेत्रों में क़हर बरपा रही भीषण ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है और घर से बाहर निकलने में लोग कतरा रहे हैं। ऐसे में मानसून की दस्तक के साथ पहली बारिश से सभी क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने महिलाओं को लेकर की यूपी वाली मांग