शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने गुटखा किंग के बेटे पर मुक़दमा दर्ज किया

629

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक कानूनी झमेले में फसने की तैयारी कर रहे हैं. राज ने अभिनेता व बिज़नेसमैन सचिन जोशी और वीकिंग वेंचर्स के सीएमओ मनोज अंसारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि सचिन जोशी सिर्फ अभिनेता ही नही हैं वो वीकिंग वेंचर्स के मालिक हैं और चर्चित गुटखा कंपनी मानिकचंद के मालिक जगदीश मोहनलाल जोशी के बेटे भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन जोशी ने हाल ही में राज कुंद्रा को ठग कह दिया था जिसके बाद राज ने सचिन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. यह शिकायत राज कुंद्र के वकील मधुकर दाल्वी ने दर्ज कराई है.

आधी अधूरी पेमेंट का आरोप

मधुकर दाल्वी के मुताबिक राज कुंद्रा ने पिछले साल इंडियन पोकर लीग की शुरुआत की थी. सचिन जोशी ने इस लीग में भाग लेने की इच्छा जताई थी और साथ ही वे अपनी टीम लेकर भी आए थे. अपनी टीम को लेकर सचिन काफी चर्चित भी हुए थे. लेकिन राज कुंद्रा का आरोप है कि लीग में शामिल होने के लिए सचिन ने पूरी पेमेंट नहीं की. उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि टीम फ्रेंचाइजी के नियमों के अनुसार, सचिन जोशी एक करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हो गए थे जिसमें जीएसटी शामिल नहीं था. उन्होंने पहले 50 लाख रुपए का भुगतान किया लेकिन इसके बाद उन्होंने 40 लाख रुपए का जो चेक दिया था वह बाउंस हो गया. इसे लेकर राज कुंद्रा ने सचिन जोशी को नोटिस भी भेजा था.

Sachin joshi -

राज ने की हेरा फेरी

वहीं दूसरी तरफ राज के इन आरोपों का जवाब देते हुए सचिन जोशी ने इस टूर्नामेंट को लेकर राज कुंद्रा पर हेराफेरी का आरोप लगा दिया था. पिछले काफी समय से राज कुंद्रा और सचिन जोशी एक दूसरे पर ठगी का आरोप लगा रहे हैं. इन दोनों की यह लड़ाई ट्विटर पर भी देखने को मिली थी. दोनों ने ट्वीट कर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. फिलहाल सचिन जोशी और वीकिंग वेंचर्स के सीएमओ अंसारी के खिलाफ धारा 500 और 34 के तहत मानहानि का केस दर्ज कराया है. इस बारे में कुंद्रा के वकील ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. दाल्वी का कहना है कि मामला कोर्ट में है जिसकी सुनवाई 24 मार्च को होगी.