Rajasthan RajyaSabha Election: उदयपुर में बाड़ेबंदी से सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया, विधायकों की नाराजगी से मुश्किल में कांग्रेस | Rajasthan RajyaSabha Election: Sachin Pilot called to Delhi – Udaipur | Patrika News

138

Rajasthan RajyaSabha Election: उदयपुर में बाड़ेबंदी से सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया, विधायकों की नाराजगी से मुश्किल में कांग्रेस | Rajasthan RajyaSabha Election: Sachin Pilot called to Delhi – Udaipur | Patrika News

गुढ़ा, वाजिब अली औऱ मलिंगा ने बढ़ाई मुश्किलें राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने सीएम गहलोत की मुश्किलें बढ़ा दी है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक वाजिब अली और गिर्राज सिंह मलिंगा के तेवर बरकरार हैं। तीनों विधायक बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का कहना है कि संकट में कांग्रेस को समर्थन दिया। बदले में मुझे केस मिले। मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि बसपा विधायकों को उचित सम्मान नहीं मिला। विधायक वाजिब अली का कहना है कि अफसरशाही हावी है। सीएम से कई बार अपने विधानसभा के लंबित काम पूरा करने के लिए अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वाजिब अली ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी और अवैध खनन की बहुत शिकायतें थीं। मैंने खुद मुख्यमंत्री को इसे लेकर पत्र लिखा लेकिन पता नहीं वह चीजें कहां चली जाती हैं। खुद को कोई पद नहीं दिए जाने पर वाजिब अली ने व्यंग कसते हुए कहा कि पद देने वालों की भी नजरें बहुत बढ़ी होती हैं। उन्हें पार्टी में संतुलन बनाना पड़ता है। जो उन्हें योग्य लगे उनको एडजस्ट कर दिया गया। हम तो जनता के ट्रस्टी हैं। जनता के लिए काम कर रहे हैं। यही हमारा कर्तव्य है।

नहीं मान रहे बागी विधायक बताया जा रहा है कि इन विधायकों को साधने के लिए मुख्यमंत्री के एक नजदीकी नेता गुढ़ा के घर पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। विधायकों ने साफ कर दिया कि उनसे जो वादे किए गए थे, वो ही पूरे नहीं हुए। कहा गया था कि कोई भी विधायक, विधायक नहीं रहेगा। सभी को पद मिलेंगे। आज नौकरशाही के हावी होने से जनता के काम तक नहीं हो रहे। राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, खिलाड़ी बैरवा, गिर्राज मंलिगा, वाजिब अली और संदीप यादव ने सरकार पर हमला बोला। उनके साथ लाखन मीणा भी मौजूद थे।

गहलोत बोलते बहुत हैं, माकन ने की वादाखिलाफी : गुढ़ा सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि ‘गहलोत साहब बोलते बहुत ज्यादा हैं, हमारे साथ बैठकर चिंतन करते तो ज्यादा ठीक होता।’ प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर भी गुढ़ा ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। गुढ़ा शुक्रवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री के बसपा के सहयोग से सरकार बचाने वाले बयान पर गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल मीडिया में बोलते हैं। सरकार से नाराजगी को लेकर कहा कि यह बात बिल्कुल ठीक है, हमारे साथियों को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला। प्रदेश प्रभारी अजय माकन को लेकर कहा कि राजनीति जो कमिटमेंट हो वह पूरा होना चाहिए। माकन ने मुझसे जो कमिटमेंट किया था, वह पूरा नहीं किया। राजस्थान की सरकार स्टेबल रहे, सरकार मजबूती से चले। अशोक गहलोत सरकार को इसलिए सपोर्ट किया था कि हमारे क्षेत्र की जनता के काम हों। बाड़ाबंदी को लेकर गुढ़ा ने कहा कि उदयपुर घूमने के लिए अच्छी जगह हो सकती है, लेकिन वो बंद होने के लिए अच्छी जगह नहीं है। हमने जब जॉइन किया था, तब से लोग कह रहे थे कि सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। आपकी सदस्यता जाएगी। हम इसकी चिंता नहीं करते। जो दिल में आता है वह करते हैं।

मुझे सरकार बचाने की सजामिली, न्याय नहीं मिला: मलिंगा गिर्राज मलिंगा ने मुख्यमंत्री और सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें सरकार बचाने की वफादारी की सजा झूठे मुकदमें में फंसाने के रूप में मिली है। सीएम के कहने पर सरेण्डर किया। मुझे न्याय नहीं मिला। जबकि मुख्यमंत्री ने मेरी जो फैक्चुअल रिपोर्ट मंगाई थी, उसमें पहले दिन नाम नहीं था। अब कांग्रेस से जीवनभर की शादी तो नहीं की। जो हमेशा साथ देंगे। कोई मेरे साथ गद्दारी करेगा तो वो भगवान तो है नहीं, कई को गलत फहमी है। लेकिन जो करेगा वो भगवान करेगा। मुझे नेता बसपा सुप्रीमों मायावती ने बनाया है। सबसे पहले उन्होंने टिकट दी। उस एहसान को नहीं भूल सकते। कांग्रेस में हिम्मत थी तो जिता लेते, अब कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर आ जाएं। बसपा के योगदान को आखरी सांस तक याद रखेंगे। उदयपुर बाड़ाबंदी में जाने को लेकर कहा कि क्यों जाएं। पहले ही सरकार बचाने के लिए गए, उसका इनाम मिल चुका है। लेकिन हम बिकेंगे नहीं, जनता ने हमें जिताया है। कोई गलत काम नहीं करेंगे। डीजी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें गलत तरीके से भाजपा के पूर्व विधायक से मिलकर फंसाया। डीजीपी पर कई आरोप हैं। उनके खिलाफ मुख्यमंत्री जांच क्यों नहीं करा रहे।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News