Ramraja Mandir : 50 करोड़ की लागत से संवरेगा ओरछा का रामराजा मंदिर, जानें क्या है पूरा प्लान

111

Ramraja Mandir : 50 करोड़ की लागत से संवरेगा ओरछा का रामराजा मंदिर, जानें क्या है पूरा प्लान

ह्रदेश तिवारी, निवाड़ी : काशी, अयोध्या और उज्जैन के बाद ओरछा स्थित रामराजा सरकार मंदिर (ramraja mandir orchha) भी बहुत जल्द सुसज्जित होगी। रामराजा मंदिर को भव्य रूप प्रदान करने के लिए यहां पर पांच चरणों में कई विकास कार्य होंगे। इसके लिए मॉडयूल तैयार कर लिया गया है। करीब 70 करोड़ की लागत से रामराजा सरकार मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। अयोध्या के रामलला के साथ ओरछा का रामराजा मंदिर भी हमेशा चर्चा में रहता है। अयोध्या से मध्यप्रदेश के ओरछा की दूरी तकरीबन साढ़े चार सौ किलोमीटर है, लेकिन इन दोनों ही जगहों के बीच गहरा नाता है।


अयोध्या के रग-रग में राम हैं, ठीक उसी प्रकार ओरछा की धड़कन में भी राम विराजमान हैं। शायद यहीं वजह है कि रामराजा सरकार के भव्य मंदिर निर्माण पर मध्यप्रदेश शासन का विशेष फोकस है। रामनवमी पर ओरछा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर निर्माण को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी थी। उन्होंने रामराजा मंदिर के पूर्णोद्धार को लेकर तैयार की गई विकास योजना का अवलोकन किया था। इस दौरान उन्होंने साफ कह दिया था कि मंदिर का स्वरूप भव्य और दिव्य होना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि विकास प्लान को अंतिम रूप देने से पहले स्थानीय लोगों से चर्चा कर ली जाए।

Ram Mandir: अयोध्या में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ ने बढ़ाई चिंता, सड़कों का चौड़ीकरण न हुआ तो बेकाबू होंगे हालात
यह काम होने हैं पूरे
अभी रामराजा मंदिर का वर्तमान प्रवेश द्वार सामान्य है। इस प्रवेश द्वार और मंदिर का निकास द्वार दोनों को भव्य बनाने की योजना है। इसके साथ-साथ मंदिर में एक आपातकाल द्वार भी बनाने की योजना है। अभी भोजन प्रसाद शाला मंदिर परिसर के अंदर है, भोजन शाला को मंदिर परिसर से बाहर लाने का प्लान तैयार किया गया है। गर्मी और बारिश के दिनों में रामराजा सरकार के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए धूप व पानी से बचने के लिए पूरे दर्शन मार्ग पर शेड का निर्माण किया जाएगा।

navbharat times -Controversy Over Sai Baba: मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा पर थम नहीं रहा विवाद, शंकराचार्य के प्रतिनिधि ने कहा- वे तो मुसलमान हैं
दर्शनार्थियों को धार्मिक और पुरातत्व से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए मंदिर परिसर में ही टूरिस्ट इंफॉरमेशन सेंटर बनाया जाएगा। मंदिर परिसर में ही एक बड़ा फूड जोन बनाने का प्लान है, जिससे यहां आने वाले दर्शनार्थियों को भोजन और नाश्ते की उपलब्धता हो सके। इसके अलावा ओरछा रामराजा धर्मशाला को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने का प्लान बनाया गया है। अभी मंदिर परिसर में स्मार्ट सिटी के तहत फसाड लाइटें लगाने का काम चल रहा है।

navbharat times -Bear Ate Couple Alive In Panna : पन्ना में मंदिर से लौट रहे कपल को ‘आदमखोर’ भालू ने जिंदा खाया, भीड़ देख भी नहीं हिला
ओरछा की नदियों के तट पर बने जितने भी घाट है, उन्हें सुसज्जित करने का काम पहली प्राथमिकता पर है। कलेक्टर तरूण भटनागर ने घाटों के सौंदर्यीकरण और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्य में हीलाहवाली करने वालों को सख्त हिदायत दे चुके है।

पांच चरणों में होंगे 50 करोड़ के काम

रामराजा सरकार मंदिर के पूर्णोद्धार के लिए होने वाले कामों में 50 करोड़ रुपये खर्च होना है। वहीं, 20 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी के तहत ओरछा को मिले है। स्मार्ट सिटी के तहत रामराजा मंदिर में केवल फसाड लाइटें ही लगना है, बाकि 50 करोड़ के काम जिला प्रशासन के अधीन होंगे। यह सभी काम पांच चरणों में पूरे होंगे, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। हालांकि मंदिर के विकास कार्य कब से शुरू होंगे, यह तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि इस साल के अंत में या नए साल की शुरुआत में मंदिर निर्माण कार्य का श्रीगणेश हो सकता है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News