Ranchi violence : उपद्रव और पथराव करने वाले 10 हजार से अधिक लोगों पर FIR, जांच के लिए SIT गठित

121

Ranchi violence : उपद्रव और पथराव करने वाले 10 हजार से अधिक लोगों पर FIR, जांच के लिए SIT गठित

रांची में बवाल के बाद प्रशान पूरी तरह से सख्‍त नजर आ रहा है। प्रशासन की ओर से SIT का गठन कर दिया गया। करीब साढ़े दस हजार उपद्रवियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। इसके अलावा हर उस चीज पर निगाह रखी जा रही है जो संदिग्‍ध है। इलाके की दुकानों और मकानों को भी तलाशा जा रहा है। प्रशासन इस बात का भी पता लगाने में जुटा है कि आखिर वहां पत्‍थर आए कहां से?

 

रांची में हिंसा
पटना/ रांची : रांची के मेन रोड में शुक्रवार को हुई हिंसा और पथराव करने वाले 10000 लोगों पर पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला रांची के तीन थानों में दर्ज किया गया है। पुलिस की गाड़ी पर पथराव, तोड़-फोड़ को लेकर डेली मार्केट थाने में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाया है। लोअर बाजार में पांच और हिंदपीढ़ी में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताते चलें इसमें बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की ओर से दर्ज कराई गई FIR भी शामिल है। इसके अलावा पुलिस 10000 हजार से ज्‍यादा उपद्रवियों के खिलाफ भी FIR दर्ज की है। ये एफआईआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। बताते चलें, कि रांची में हुए इस हिंसक प्रदर्शन में 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Delhi Police Hate Speech FIR: ओवैसी समेत इन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, IFSO रख रहा नजर

आत्‍मरक्षा और स्‍थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए की फायरिंग
जुमे की नमाज अदा करने आए नमाजियों के उग्र प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। इस घटना में करीब 36 आम लोगों को चोट आई। इसके अलावा करीब दो दर्जन दो पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया गया। उग्र होती भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आत्‍मरक्षा और लोगों की सुरक्षा के लिए फायरिंंग करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार उपद्रव करने वाली 10 हजार के करीब लोग थे।

Violence in UP: फेंक रहे थे पत्थर, पुलिस ने उठाई लाठी…फिर मुरादाबाद में जो हुआ, आप खुद देखिए

हिंदीपीढ़ी थाने में 4 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ FIR
वहीं, CO की दूसरी प्राथमिकी में धार्मिक स्‍थलों को तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है। सीओ की ओर से आरोप लगाया गया है कि भीड़ ने धार्मिक स्थल के साथ तोड़फोड़ की। लोअर बाजार थाना में भी तोड़फोड़ और उपद्रव मचाने पर FIR दर्ज की गई है। वहीं, हिंदपीढ़ी थाने में पुलिस ने 4 नामजद और 5000 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

Ranchi violence Updates : रांची हिंसा में क्या पुलिस की गोली से मरे दो लोग? खंगाले जा रहे CCTV

बिना अनुमति निकाला जुलूस, एफआईआर दर्ज
डेली मार्केट थाना में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। रांची अंचल के सीओ अमित भगत की ओर से दर्ज की गई पहली प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि एकरा मस्जिद के पास से पुलिस को बिना सूचना दिए जुलूस निकाला गया। वहीं, दूसरी एफआईआर में पुलिस के साथ धक्‍कामुक्‍की और पुलिसकर्मियों पर भीड़ की ओर से पथराव करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह FIR उर्दू लाइब्रेरी के पास की गई धक्‍का मुक्‍की के खिलाफ लिखवाई गई। बताते चलें पुलिस ने जब भीड़ को रुकने और हटने के लिए कहा तो भीड़ उग्र हो गई जिसके बाद पुलिस को उन्‍हें रोकने के लिए हल्‍के बल का प्रयोग करना पड़ा।

Ranchi violence latest Video: ‘सर! पत्थर चल रहा है…फोर्स भेज दीजिए’, रांची में बवाल के हालात बयां करता पुलिस वाले का वीडियो वायरल

एसआइटी का गठन, आधे दर्जन थाने शामिल
इस मामले में उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन कर दिया गया है। जिसमें कोतवाली DSP, सिटी डीएसपी, साइबर सेल की डीएसपी, कोतवाली थानेदार, लोअर बाजार थानेदार, हिंदपीढ़ी, चुटिया सहित कई थाने के थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है। शनिवार को पुलिस ने डेली मार्केट के आसपास की दुकानों में छापेमारी भी ताकि संदिग्‍घों को पकड़ा सके। बताते चलें इस उपद्रव के बाद प्रशासन पूरी तरह से सख्‍त है। पुलिस किसी प्रदर्शनकारी और उपद्रवी को छोड़ने के मूड में नहीं माना जा रहा है ऐसी घटना दोबारा न हो इसे लेकर प्रशासन हर किसी को शक की निगाह से देख रहा है।

Ranchi Clash Update : रांची हिंसा के गुनहगारों पर एक्शन कब? पुलिस अधिकारी ने बताया अब तक हुई क्या कार्रवाई

पत्‍थर और हथियार छुपाने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
बताते चलें कि इस घटना के बाद पुलिस हर उस पिन प्‍वाइंट तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है जिसके सबूत मौका-ए-वारदात पर मिल रहे हैं। इस दौरान पुलिस को एक यूपी नंबर की बाइक भी मिली है। जिसे जब्त कर लिया गया है। यह वाहन किया का है और वह यहां क्‍यों आया था इसका भी पता लगाने की कोशिश जारी है। साथ ही प्रशासन की ओर से इस बात पर भी आशंका जताई जा रही है कि इलाके में उपद्रवियों ने पहले से ईंट पत्‍थर और हथियार तो नहीं छुपाए हैं। पुलिस को इस बात की आशंका है कि उपद्रवियों ने डेली मार्केट के आसपास की दुकानों में ही पनाह ली है। जिसके बाद वहां से निकल कर उपद्रव को बढ़ाया। वहां पत्थर और हथियार छुपाने की आशंका पर दुकानों को खंगाला। छतों पर ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहें हैं। ताकि उपद्रवियों की पहचान हो सके।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : ranchi violence: fir against 10000 people who pelted stones and fired, sit constituted for investigation
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News