Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन की इस सलाह से बढ़ जाएगा वनडे विश्व कप का रोमांच, ICC भी सोचने पर होगा मजबूर

46
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन की इस सलाह से बढ़ जाएगा वनडे विश्व कप का रोमांच, ICC भी सोचने पर होगा मजबूर


Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन की इस सलाह से बढ़ जाएगा वनडे विश्व कप का रोमांच, ICC भी सोचने पर होगा मजबूर

नई दिल्ली: भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इस साल के अंत में घरेलू मैदान में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच दिन के शुरूआती हिस्से में (सुबह 11:30 बजे) में आरंभ हो जाने चाहिए ताकि ओस के असर को कम किया जा सके। उपमहाद्वीप में ओस के कारण मैच प्रभावित होते रहे हैं जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अनुचित फायदा मिल जाता है। ओस की संभावना के चलते टॉस जीतने वाला कप्तान फील्डिंग का फैसला करता है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘विश्व कप के लिए मेरा सुझाव या फिर मेरी राय होगी कि देखिये हम किस जगह पर खेल रहे हैं और किस समय खेल रहे हैं। हमें विश्व कप के दौरान मैच सुबह साढ़े 11 बजे क्यों नहीं शुरू कर देने चाहिए?’ भारत में दिन-रात्रि वनडे दोपहर 1:30 बजे शुरू होते हैं और करीब रात नौ बजे के बाद तक खत्म होते हैं।

अश्विन का मानना है कि ओस के कारण बेहतरीन टीमों के कौशल का अंतर दिखायी नहीं देता। इस 36 साल के ऑफ स्पिनर ने अपनी बात को साबित करने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे का उदाहरण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाए जबकि श्रीलंकाई टीम ने आठ विकेट पर 306 रन बनाए। अश्विन ने कहा कि जीत का अंतर इस मैच में दिखायी नहीं दिया जबकि भारतीय टीम ने मैच में दबदबा बनाया था।

उन्होंने कहा, ‘भारत ने धीमी पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की और बेहतरीन स्कोर बनाया। फिर भी उन्हें मशक्कत करनी पड़ी।’ उन्होंने कहा, ‘टीमों के बीच कौशल का अंतर साफ नहीं दिखता, ओस से यह अंतर कम हो रहा है।’ भारत में ओस से मैचों के परिणाम पर इतना बड़ा असर डालने के बावजूद मैच का समय भारतीय उपमहाद्वीप में ‘टीवी के दर्शकों’ को ध्यान में रखते हुए रखा जाता है।

अश्विन ने कहा, ‘कहते हैं कि लोग इस समय टीवी नहीं देखेंगे लेकिन बताईये क्या वे विश्व कप के मैच नहीं देखेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘हाल में टी20 विश्व कप भी सर्दियों में कराया गया था। यह आदर्श स्थिति नहीं है – टी20 तेजी से खेला जाने वाला मैच है, आप इसे सर्दियों में कैसे खेल सकते हो? लोग कहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं था, लेकिन हमें विश्व कप को प्राथमिकता देनी चाहिए।’ भारत में 50 ओवर का विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसमें ओस सामान्यत: होगी ही और जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा इसका असर भी बढ़ता जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) बहुत अच्छी तरह जानती है कि उस समय ओस होगी इसलिये मैचों का समय शुरू में कर देना चाहिए और अगर हम सुबह साढ़े 11 बजे शुरू करते हैं तो मैच में ओस नहीं होगी तो ऐसा क्यों नहीं करते? ‘ अश्विन ने कहा, ‘तो क्या सभी क्रिकेट प्रशंसक विश्व कप को प्राथमिकता नहीं देंगे और मैच साढ़े 11 बजे नहीं देखेंगे? ‘

IND vs SL: युवराज सिंह को क्यों हो रही है वनडे क्रिकेट की चिंता? भारत-श्रीलंका मैच के बीच छलका दर्द
navbharat times -Virat Kohli: रजिता का बना दिया फालूदा, विराट कोहली ने बॉलरों की लगा दी लंका, ये शॉट्स तो देखिए
navbharat times -Virat Kohli Century: शतकों की झड़ी… पुराने रंग में लौटे विराट कोहली, चार वनडे में लगाई तीसरी सेंचुरी



Source link