Ravindra Jadeja ने पिच को लेकर कही बड़ी बात, फैंस को टेंशन में डालने वाला है यह बयान!

16
Ravindra Jadeja ने पिच को लेकर कही बड़ी बात, फैंस को टेंशन में डालने वाला है यह बयान!


Ravindra Jadeja ने पिच को लेकर कही बड़ी बात, फैंस को टेंशन में डालने वाला है यह बयान!

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहले टेस्ट की पिच से शुरुआती दिन टर्न नहीं मिलने के कारण रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चतुराई से क्रीज का इस्तेमाल करना पड़ा ताकि बल्लेबाजों को चकमा दे सकें। जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 47 रन देकर पांच विकेट लिये, जिसमें मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के कीमती विकेट शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन पहली पारी में 177 रन ही बना सकी। जडेजा ने पहले दिन के खेल के बाद कहा,‘यह टर्निंग पिच नहीं थी। दूसरी पिचों की तुलना में यह धीमी थी और उछाल भी कम था। जैसे जैसे खेल आगे बढेगा, इस पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा ही होता है।’ भारतीय टीम को आखिरी पारी में बल्लेबाजी करनी है और जडेजा का यह बयान फैंस के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है।

जडेजा ने किया क्रीज का इस्तेमाल

रविंद्र जडेजा का कहना है कि हर गेंद टर्न नहीं हो रही थी। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए जडेजा ने कहा, ‘मैंने क्रीज का इस्तेमाल किया क्योंकि हर गेंद टर्न नहीं हो रही थी। उछाल भी धीमी थी तो मैने बल्लेबाजों को दुविधा में डाला। मैं क्रीज से बाहर की तरफ निकलकर और स्टम्प के पास गेंद डाल रहा था। ऐसे में बल्लेबाज के बाहर निकलकर खेलने पर विकेट मिलने की संभावना रहती है। लाबुशेन और स्मिथ ने यही गलती की।’ उन्होंने कहा कि उनकी मंशा यह थी कि ऑस्ट्रेलियाई इसी गफलत में रहें कि कौन सी गेंद टर्न होती और कौन सी सीधी पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘विकेट से स्वाभाविक विविधता मिल रही थी लेकिन मैने भी अलग अलग कोण आजमाये।’

रविंद्र जडेजा ने पिछले महीने तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र के लिये रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर दूसरी पारी के सात विकेट लिये थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने आज अच्छी लय से गेंदबाजी की। गेंद मेरे हाथ में अच्छे से आ रही थी और लेंग्थ भी सटीक थी। मैने स्टम्प पर गेंदबाजी की कोशिश की।’ जडेजा ने कहा कि स्मिथ और लाबुशेन की साझेदारी तोड़ना उनके जेहन में था। उन्होंने कहा, ‘वे रन बनाने की कोशिश में थे और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था। वे अलग अलग चीजें आजमा रहे थे। पिच से टर्न मिल नहीं रहा था और मुझे अनुशासित गेंदबाजी करनी थी ताकि इस साझेदारी को तोड़ सकूं।’

IND vs AUS 1st Test: इशारों में जंग… भारतीय अटैक को हल्के में ले रहे थे लाबुशेन, अश्विन ने यूं दिखाया आईनाnavbharat times -IND vs AUS: मैच के पहले ही दिन की वो 3 बॉल… जवाब नहीं खोजा तो मुश्किल में पड़ जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीमnavbharat times -IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: गेंदबाजों के बाद रोहित शर्मा ने बल्ले से किया काउंटर अटैक, पहले ही दिन बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया



Source link