बिहार: तेजस्वी ने कहा- राहुल के नेतृत्व में चुनावी हार पर मंथन अगले 2-3 दिनों में होगा

171
rahul & tejashwi

भाजपा व एनडीए विरोधी दल लोकसभा चुनाव में मिली क़रारी हार के प्रमुख कारणों पर मंथन कर रहे हैं। दरअसल चुनावी हार के कारणों को तलाशने के सिलसिले में राजद नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबधंन के नेताओं द्वारा बैठक बुलाई गई, लेकिन हैरत की बात ये रही कि पूर्व निर्धारित इस बैठक में कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। वहीं, इस बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने बताया ‘’आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनावी हार को लेकर महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें वह भी हिस्सा लेंगे’’।

दरअसल, राहुल गांधी की अगुआई में होने वाली इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं की बैठक में चुनाव नतीजों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। हार-जीत होते रहता है। हमलोग चुनाव हारे, हौसला नहीं। महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है।  हर चुनौती का मुक़ाबला करेंगे। जनता  के बीच जाएंगे  और उन्हें षड्यंत्र के जरिए हासिल की गई इस जीत के बारे में बताएंगे। वहीं, इस दौरान राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के नहीं आने पर तेजस्वी ने कहा ‘’राहुल और प्रियंका से बात होती रहती है’’।

Tejasvi yadav -

चुनावी हार के कारणों पर मंत्रणा करने में जुटे विपक्षी नेताओं के बीच, रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने विश्वास जताते हुए कहा कि महागठबंधन एकजुट है और आगे भी हम लोग मिलकर काम करेंगे। वहीं, कुशवाहा ने एनडीए पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने चुनावी हार का ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि इस चुनाव में बेरोज़गारी, शिक्षा को मुद्दा नहीं बनाया गया।  

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार की कुल 40 सीटों में से 39 सीटों पर जीत हासिल करके एनडीए ने महागठबंधन का सफ़ाया कर दिया है। महागठबंधन में कांग्रेस को ही एक सीट मिली है। वहीं, राजद, रालोसपा व अन्य महागठबंधन के दलों का खाता भी नहीं खुला।