Rohit Sharma: एशिया कप में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर पाया है ऐसा

102
Rohit Sharma: एशिया कप में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर पाया है ऐसा


Rohit Sharma: एशिया कप में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर पाया है ऐसा

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 की शुरुआत इसी महीने यूएई में 27 अगस्त हो रही है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना पहला मैच चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को दुबई में खेलने उतरेगी। टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन हैं। आखिरी बार भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही बांग्लादेश को फाइनल में हराकर खिताब अपना कब्जा जमाया था। इसके साथ ही अब रोहित शर्मा जैसे ही एशिया कप में टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरेंगे उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

दरअसल रोहित शर्मा लगातार सात बार एशिया कप में खेलने वाले पहले क्रिकेट बन जाएंगे। रोहित 2008 से लगातार इस टूर्नानेंट में खेलते आ रहे हैं। वहीं वह इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 32 मैच खेल चुके हैं। रोहित एशिया कप के में वनडे फॉर्मेट में कुल 22 जबकि टी20 में वह 10 मैच खेल चुके हैं। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 22 मैचों में कुल 745 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 46.56 का रहा है और उन्होंने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में नाबाद 111 रनों की पारी खेली है। हालांकि 2016 के बाद एशिया कप के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में बदल दिया गया।

एशिया कप का आयोजन हर दो साल में किया जाता है। कोरोना महामारी के कारण 2020 में इसे आयोजित नहीं की गई थी। वहीं एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के रोहित शर्मा अब तक कुल 10 मैचे खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.10 की औसत से 311 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन का रहा है।

ऐसे में एक बार फिर से रोहित शर्मा के पास मौका होगा कि वह एशिया कप में भारत के धमाकेदार प्रदर्शन करें। रोहित हाल ही में भारत के वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे टीम में शामिल नहीं किए गए थे। उन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया था। इस तरह एशिया में वापसी के साथ ही उन पर धमाकेदार प्रदर्शन की चुनौती जरूर होगी।

भारत के सामने पाकिस्तान की सबसे मजबूत चुनौती

एशिया कप 2022 में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीम में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल 14 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तानी टीम को सिर्फ पांच में जीत मिली है।

एशिया कप में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ऐसा भी रहा जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में अब एशिया कप के इस एडिशन में भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

Asia Cup: एशिया कप में कौन होगा शाहीन अफरीदी का विकल्प, पाकिस्तानी टीम के सामने आई बड़ी चुनौतीnavbharat times -Asia Cup: भारत या पाक नहीं, बांग्लादेश का चोट ने किया सबसे बुरा हाल, एक ही दिन में दो खिलाड़ी चोटिलnavbharat times -Asia Cup: जब 1984 में पहली बार खेला गया था एशिया कप, कुछ ऐसी है भारत के 7 बार चैंपियन बनने की कहानी

वाईफ रितिका सजदेह के साथ शॉपिंग करने पहुंचे क्रिकेटर रोहित शर्मा, देखें वीडियो



Source link