सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के कारण आज केरल बंद का ऐलान, हिंसा में एक की मौत

177

केरल: सबरीमाला मंदिर में बीते दिन दो महिलाओं ने एंट्री की जिसके बाद यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बता दें कि बुधवार को ऐसा हुआ जिसे सुनकर आ दंग रहा जाएंगे. लंबे अरसे से चली आ रहीं परंपरा उस वक्त टूटी जब, मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए चालीस साल की दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश कर डाला. जिसके बाद से काफी ज्यादा बवाल देखने को मिला है. जहां एक तरफ मंदिर समिति इसके खिलाफ नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार इन दो महिलाओं के पक्ष में है.

sabarimala temple women entry protest live updates shutdown in kerala today 2 news4social -

सीपीआईएम और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

इन दोनों महिलाओं के एंट्री के बाद काफी प्रदर्शन हुआ है. जिस दौरान सीपीआईएम और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच गर्मागर्मी का महौल भी दिखाई दिया. जिस कारण 55 वर्ष के बरीमाला कर्म समिति के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. वहीं पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहें पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसकी कारण वर्ष आज राज्य बंद का ऐलान किया गया है.

sabarimala temple women entry protest live updates shutdown in kerala today 5 news4social -

मंदिर को शुद्धिकरण के लिए किया बंद

बता दें कि महिलाओं के प्रवेश के बाद मंदिर को शुद्धिकरण के लिए बंद कर दिया गया. मंदिर को दोबारा शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही खोला जाएगा. ये ही नहीं दो महिलाओं के जबरदस्ती प्रवेश से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट राज्य में ‘काला दिवस’ के रूप में बनाया जा रहा है.

sabarimala temple women entry protest live updates shutdown in kerala today 4 news4social -