Salary : इन सरकारी कर्मचारियों की रुकेगी सैलरी, सख्ती के साथ आदेश जारी

102

Salary : इन सरकारी कर्मचारियों की रुकेगी सैलरी, सख्ती के साथ आदेश जारी

इन सरकारी कर्मचारियों की रुकेगी सैलरी, सख्ती के साथ आदेश जारी

 

जबलपुर। जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब समय पर देना जरूरी है। साथ ही कुछ पत्रों में क्षेत्र की समस्याओं का भी उल्लेख रहता है, उन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण हो, इसका प्रयास करना होगा। जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब शाम तक ही अपलोड हो जाए। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों की एक वेतनवृद्धि रोकी जाए। यह निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए।

लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
समय पर जवाब अपलोड नहीं करने वालों की रोकें वेतनवृद्धि

बैठक में सीएम हेल्प लाइन एवं अन्य लंबित पत्रों की समीक्षा की गई और निर्देश दिए कि प्राथमिकता के साथ प्रकरणों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन के कोई भी प्रकरण बिना अटेंड किये उच्च स्तर पर नहीं जाना चाहिए। बैठक के दौरान कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के लिए चिकित्सकीय तैयारियों की समीक्षा कर ऑक्सीजन प्लांट समय पर चालू करने के निर्देश दिए। बैठक में नवीन स्थानांतरण नीति, हाईकोर्ट के अवमानना व रिट पिटीशन नजूल के प्रकरण, विधानसभा प्रश्न, बीपीएल कार्ड के भौतिक सत्यापन, पीएम किसान समृद्धि योजना की समीक्षा की गई।
राइटटाउन में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह- कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सभागार में बैठक ली। इसमें बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर जिले का मुख्य समारोह राइट टाउन स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल क्रीड़ांगन में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह के पहले सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फ हराया जाए। कोरोना को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों को घर जाकर शाल, श्रीफ ल से सम्मानित किया जाए।

खरीदी से पहले करें सत्यापन – कलेक्टर ने मूंग-उड़द की उपार्जन व सत्यापन की समीक्षा की। शर्मा ने कहा कि सभी पात्र किसानों के एफ एक्यू मूंग-उड़द खरीदा जाएगा। इसमें यदि बिचौलिया व व्यापारी की सहभागिता होती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिन लोगों का अब मूंग-उड़द खरीदा जाना है, उसका सत्यापन करें और यह पता करें कि भौतिक रूप से कितना मूंग है खरीदी के लिए पहले छोटे किसानों को एसएमएस भेजा जाएगा।






Show More









उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News