Samajwadi Party: सस्ती बिजली, रोजगार और कोविड पीड़ितों पर ‘मरहम’….2022 में इन वादों के साथ उतरेगी समाजवादी पार्टी

318

Samajwadi Party: सस्ती बिजली, रोजगार और कोविड पीड़ितों पर ‘मरहम’….2022 में इन वादों के साथ उतरेगी समाजवादी पार्टी

लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी जनता के बीच सस्ती और मुफ्त बिजली (300 यूनिट तक), नौकरियां और रोजगार के वादे के साथ चुनाव में उतरेगी। कोविड से जान गंवाने वालों के परिवारीजनों को आर्थिक सहायता भी चुनावी वादे का हिस्सा होगी। पार्टी का जोर अपनी सरकार के दौरान लागू की गई सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं की ब्रैंडिंग पर भी होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान अहम चुनावी मुद्दों पर राय भी मांगी गई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश ने कहा कि सपा अपनी सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों को सामने रखकर चुनाव में उतरेगी। बीजेपी सरकार अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही है।

अखिलेश ने कहा, सब लगवाएं वैक्सीन
सपा मुखिया ने सभी से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कोरोना संकट से बचाव के लिए हमें सतर्क और सजग रहना होगा। कुछ महीनों पहले अखिलेश यादव वैक्सीन को लेकर दिए अपने बयान के चलते निशाने पर आ गए थे। उन्होंने कहा था कि ‘मैं बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।’ हालांकि, बाद में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की वैक्सीनेशन की तस्वीर भी सपा ने जारी की थी। बैठक के दौरान कोविड संक्रमण से जाने गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान यह मुद्दा उठा कि कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी कोविड से जान गंवाने वालों के परिवारों को आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है। तय हुआ कि सपा इसको अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी और सरकार बनने पर मुआवजा दिया जाएगा।

एमएमलसी चुनाव की तैयारी के निर्देश

प्रदेश में विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल अगले साल मार्च में खत्म होगा। कार्यकाल खत्म होने के 6 महीने के पहले तक चुनाव करवाया जा सकता है। ऐसे में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एमएलसी चुनाव इस बार अक्टूबर-नवंबर तक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। अखिलेश ने इसकी तैयारी भी तेज करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं वे बता दें और अपनी तैयारियां शुरू कर दें। कुछ सदस्यों ने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद थे।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News