क्या हमारे देश में Sex Education जरूरी है ?

8835
Sex Education
Sex Education

क्या हमारे देश में Sex Education जरूरी है ?

Sex एक ऐसा शब्द है, जिसके बारे में कुछ भी बोलना हमारे समाज में पाप माना जाता है. हमारे प्यारा भारतीय समाज पुरानी रिति- रिवाजों से बंधा हुआ है तथा यहां के लोग बहुत अध्यात्मिकता से जु़ड़े हुए हैं. इसलिए वो सबके सामने Sex Education पर बात करना पसंद नहीं करते. लेकिन अगर हम इस सवाल का जवाब जानने की कोशिस करें की क्या हमारे देश में Sex Education जरूरी है. तो उसका जवाब होगा. हां. उस देश में Sex Education की बहुत ही ज्यादा जरूरत है जहां लोग एड्स जैसी बीमारियों के बारे में बात करने से भी डरते हैं.

Sex Education in India
Sex Education in India


Education किसी भी इंसान की समझ को विकसित करती है. Sex भी हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उसके बारे में सबको जानकारी होनी चाहिए. किसी भी समाज या सभ्यता के लिए Sex Education कभी भी खतरा नहीं बन सकती है. हमारे समाज में सबसे बड़ी समस्या यहीं है कि अध्यापक , परिवार जो भी हमारे बारे में अच्छा सोचते हैं वो कभी भी बच्चों को Sex Education से दूर रखने की कोशिस करते हैं.

Sex Education in India
Sex Education in India


सरकार भी अपनी तरफ से इसके लिए कदम उठाती रहती है. लेकिन जो शायद पर्याप्त नहीं हैं. सरकार को भी चाहिए कि वो ऐसी योजना लेकर आए जिससे Sex Education के साथ-साथ किसी समाज और सभ्यता को भी समय की मांग के अनुसार बदलने में सहायता मिले.

यह भी पढ़ें: जानें दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे किन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस !


अगर हम Sex Education के बारे में बात करने से डरते हैं या सरकार वोट बैंक के बारे में सोचती हैं कि समाज के लोगों की सरकार के प्रति क्या सोच होगी.तो ये हमारे समाज को एक नकारात्मक दिशा में लेकर जाएगा.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.