Shah Rukh Khan का 25 साल पुराना इंटरव्यू वायरल, बोले- पिता ने कहा था भारत को संभाल कर रखना

122


Shah Rukh Khan का 25 साल पुराना इंटरव्यू वायरल, बोले- पिता ने कहा था भारत को संभाल कर रखना

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में ले जाया गया था। जहां बॉलिवुड से लेकर राजनीति जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें सलाम किया। इनमें से एक शाहरुख खान जिन्होंने लता मंगेशकर के लिए दुआं पढ़ी, लेकिन कुछ लोगों ने इस पर उंगलियां उठाई और थूक विवाद को जन्म दिया। जबकि ऐक्टर शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने दुआ पढ़कर फूंक मारी थी। इस पूरे विवाद के बीच शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू (Shah Rukh Khan old Interview) वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं मेरे परिवार ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी है।

इस विवाद के बीच शाहरुख खान का साल 1997 का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भारत पर अपने आइडिया व कॉन्सैप्ट पर बात कर रहे हैं। ये इंटरव्यू उनके भारत प्रेम का बखान करता है। इस वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, ‘मुझे याद है जब हम बच्चे थे तो हमें ‘मेरा देश भारत’ पर निबंध लिखने को कहा जाता था। मुझे लगता है इसे लिखने का तरीका बदलना चाहिए। इसे लिखना चाहिए, ‘भारत एक देश है और हम यहां के निवासी हैं।’ क्योंकि हम देश के मालिक नहीं हैं। मालिकाना हक का मतलब है कि हम अपने देश के लिए क्या करते हैं। जिन लोगों को एंटी नेशनल्स और एंटी सोशल कहकर बुलाया जाता है, वह खुद को इस देश का हिस्सा नहीं समझते। मुझे दुख होता है क्योंकि मेरे परिवार ने देश के लिए लड़ाई लड़ी है। मुझे तब ज्यादा दुख होता है जब मेरे पिता की कही बाते मुझसे दूर हो जाती है। वह कहा करते थे, देश को आजाद रखो जैसे मैंने तुम्हें दिया है।’


कोरियोग्राफर और डांसर राघव शाहरुख खान के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, शाहरुख खान ने ये बात बेशक कई साल पहले कही हो। लेकिन उनके देशभक्ति और एंटी नेशनल्स के ऊपर विचार आज भी बहुत प्रासंगिक लगते हैं।

Fact Check: क्या Shah Rukh Khan ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर ‘थूका’? यहां जानें क्या है सचnavbharat times -Bihar News : शाहरुख खान पर आर्यन ने दायर किया परिवाद, कहा- लता जी की अंतिम यात्रा में क्यों पढ़ा फातिहा?

शाहरुख खान को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- कुछ तो शर्म करो यार

हाल में ही शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा नजर आया। जिस अंदाज में उन्होंने लता जी को लेकर प्रार्थना की उस तरीके पर कुछ ने तारीफ की तो कुछ ने भले-बुरे कमेंट्स किए। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के सपोर्ट में कई स्टार्स भी आए। उन्होंने कहा कि, जिस तरह किंग खान ने लता जी को श्रद्धांजलि दी है उसे देख हर भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। बता दें इस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी हाथ जोड़े प्रार्थना करती नजर आई थी।





Source link