आज दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री को पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति देंगे सौगात, पढ़ें क्या है खास

437

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज देने जा रहे है एक सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री की सौगात. इस दौरान पीएम मोदी के संग दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन उनके साथ मौजूद रहेंगे. दोनों देशों के नेता इस कार्यक्रम के लिए शाम करीब 4 बजे नोएडा के सेक्टर-81 पहुंचेंगे, इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ शामिल होंगे. दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का तमगा भारत के हाथ में है.

राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि को देंगे श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि कार्यक्रम के अनुसार, मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उनको श्रद्धांजलि देंगे और उसके बाद नोएडा के लिए रवाना होंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, सुरक्षा के इंतजामों को देखते हुए शाम को डीएनडी के रास्ते नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जाने वालों के लिए रास्ते में काफी परिवर्तन किया गया है. इसको लेकर यूपी पुलिस की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है.

South Korea -

फैक्ट्री से जुड़ी कुछ खास बातें

नोएडा सेक्टर 81 में स्थित यह फैक्ट्री दुनिया में सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री में से एक है. यह सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री 35 एकड़ तक फैली हुई है. भारत में इस समय यह कंपनी 6.7 करोड़ स्मार्टफोन बना चुकी है, और नए प्लांट के शुरू हो जाने पर लगभग 12 करोड़ मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग होने की संभावना है. इस नई फैक्ट्री में मोबाइल बनने के अलावा सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बनाए जाएंगे. बीते साल जून में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 4,915 करोड़ रुपये का निवेश कर नोएडा प्लांट में विस्तार करने का ऐलान किया, इसके बाद से अब नई फैक्ट्री में दोगुना उत्पादन करने की तैयारी जोरों-शोरों से है.

Also Read: Reliance Jio aiming to disrupt broadband market now

बता दें कि सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री लगाने जा रहा है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में दुनिया के मैप पर सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री होने का टैग अभी तक न ही चीन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के पास है. पर अब यह उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा को मिलने वाला है. इस फैक्ट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन आज करेंगे.