सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दर्ज किया

353

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन दिन पहले जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट देने का फैसला किया था. आज उनके नामांकन दाखिल करने के साथ इस फैसले पर मुहर भी लग गयी. जया को टिकट देने के लिए सपा को नरेश अग्रवाल का टिकट काटना पड़ा है. बता दें कि यूपी की सर्वाधिक 10 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है.

गौरतलब है कि राज्‍यसभा की एक सीट जीतने के लिए 36.36 वोट चाहिए. समाजवादी पार्टी के पास 47 वोट हैं. यानी जीत से 10.64 वोट ज्‍यादा. वहीं सपा ने बसपा को समर्थन देने का ऐलान किया था जिसके बाद बीएसपी के पास 19 वोट हैं, यानी जीत से 17.36 वोट कम. समाजवादी पार्टी बीएसपी को 10.64 वोट देगी और कांग्रेस को पास 7 हैं. इस तरह बीएसपी राज्‍यसभा की एक सीट जीत जाएगी.

पूरी तैयारी के साथ पहुंची जया

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की एकलौती उम्मीदवार जया बच्चन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ सपा सांसद डिंपल यादव, सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय और सपा विधायक संजय गर्ग व पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित थे.

69 वर्षीय सपा सांसद जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए विधानसभा में अपना नामांकान दाखिल किया. वह राज्यसभा में 2004 से सपा का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं. उनका कार्याकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है.

जया बच्चन ने शुक्रवार दोपहर विधानभवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया, लेकिन इस दौरान अखिलेश यादव की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही.

0309 jaya bacchan 1 -

वहीं नामांकन भरने के बाद जब उनसे नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा जैसे वरिष्ठ नेताओं को टिकट न दिए जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने चिर-परिचित बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया. जया ने पत्रकारों से पूछा कि मैं सीनियर नहीं हूं क्या?

ये है सपा की नीति

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के छह राज्य सभा सांसद रिटायर हो रहे हैं. किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी के नाम इस लिस्ट में हैं.

सपा के पास सिर्फ 47 वोट हैं, अखिलेश यादव सिर्फ एक नेता को ही संसद भेज सकते है. बाकी के अतिरिक्त वोट को गठबंधन के तहत बीएसपी उम्मीदवार को देगी. इसी वजह से समाजवादी पार्टी ने नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव,  मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है. सपा ने अपने छह राज्यसभा सदस्यों में सिर्फ जया बच्चन को भेजने का फैसला किया है.