SRH vs KKR: केकेआर के खिलाफ मिली हार से टूटे एडेन मार्करम, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार

20
SRH vs KKR: केकेआर के खिलाफ मिली हार से टूटे एडेन मार्करम, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार


SRH vs KKR: केकेआर के खिलाफ मिली हार से टूटे एडेन मार्करम, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 47वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला, जिसमें अंत में 5 रन से नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स जीत गई। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए होम टीम सनराइजर्स के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा था, जिसको हासिल करने से हैदराबाद महज 5 रन से चूक गई। वहीं इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने बड़ा बयान दिया है।मैच गंवाने के बाद एडेन मार्करम ने दिया बड़ा बयान

अपने बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में अहम मुकाबला केकेआर के हाथों पांच रन से गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल होगा । केकेआर के नौ विकेट पर 171 रन के जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 166 रन ही बना सके। मार्कराम ने मैच के बाद कहा ,‘हमने मैच में अधिकांश समय अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन दबाव के क्षणों में चूक कर गए । इस हार को पचाना मुश्किल होगा। क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की और मुझ पर से दबाव हटाया लेकिन उस साझेदारी को हमें थोड़ा और आगे बढ़ना चाहिये था ।’ उन्होंने कहा ,‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने भी कुछ साझेदारियां की लेकिन वे नाकाफी थी। आक्रामक खेलने के प्रयास में बल्लेबाज गलती करते गए।’

IPL से संन्यास के सवाल को सालों से घुमा रहे महेंद्र सिंह धोनी

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बोर्ड पर लगा दिए। केकेआर को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में रिंकू सिंह (46), नीतीश राणा (42) और आंद्रे रसेल ने अहम भूमिका निभाई। वहीं 172 रन के टारगेट को चेज करने उतरी हैदराबाद 166 रन ही निर्धारित 20 ओवर में बना पाई, जिसके चलते वह 5 रन से मैच हार गए।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की यह आईपीएल 2023 में छठी हार थी। वह तकरीबन-तकरीबन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। अब कोई चमत्कार ही एसआरएच को टॉप चार में पहुंचा सकता है। हैदराबाद ने अब तक इस सीजन सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं। ऐसे में वह 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं।
SRH vs KKR: सनराइजर्स के घर में केकेआर ने बदला किया पूरा, जबड़े से छीन लिया जीतNavbharat Times -SRH vs KKR: रसेल के विकेट पर खुशी से झूम उठी काव्या मारन, खड़े होकर किया कुछ ऐसा…अब हो रही वायरलNavbharat Times -DC vs SRH: फिरोज शाह कोटला में मैच के दौरान फैंस के बीच ‘दंगल’, जमकर चले लात-घूसे



Source link