SSB के ऑपरेशन में भारत-नेपाल बाॅर्डर से देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

136

SSB के ऑपरेशन में भारत-नेपाल बाॅर्डर से देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

भारत के नेपाल से सटे बॉर्डर सीतामढ़ी के मेजरगंज इलाके में एसएसबी की कार्रवाई में एक कंट्री मेड पिस्‍टल और जिंंदा कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एसएसबी की ओर से के गई कार्रवाई के दौरान की गई है। एसएसबी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरा भागने में सफल हो गया है।

 

एसएसबी ने किया गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • मेजरगंज में देशी पिस्तौल औरर जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
  • वाहन चेकिंग के दौरान एसएसबी ने युवक को पकड़ा
सीतामढ़ी : जिले के मेजरगंज थाना अंतर्गत भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB जवानों ने रविवार की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा। जांच के दौरान अंधेरे का लाभ उठा युवक के कई साथी फरार होने में सफल रहे। युवक से कार भी जब्त की गई है। SSB ने पूछताछ के बाद उसे कन्हौली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी पुष्टि SSB के असिस्टेंट कमांडेंट जसोबंता सेनापति ने की है।

OMG : ट्रेन की इंजन में छिपकर राजगीर से गया पहुंच गया युवक, बाल भी बांका नहीं हुआ


मेजरगंज थाना का है युवक
बताया गया है कि प्रतिदिन की तरह एसएसबी 20वीं बटालियन के जवान बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे। मुरहा बीओपी स्थित पिलर संख्या -333/30 के समीप जवानों को नेपाल की ओर से आती एक कार दिखी। जवानों ने जैसे ही कार को रोकने का इशारा किया। तभी कार से निकल कर कुछ युवक फरार हो गये। हालांकि एक युवक पकड़ा गया। उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन व 7.65 एमएम के छह जिंदा कारतूस बरामद किये गये। गिरफ्तार युवक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई।

आरा जेल में छापेमारी, कैदियों में हड़कंप, मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा
इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट जसोबंता सेनापति ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक हुंडई ग्रैंड आई 10 ( बीआर 06 सीसी 5425) वाहन की जांच की गई, जिसमें से हथियार बरामद हुई । एक की गिरफ्तारी भी की गई है, जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल हो गये। युवक के पास से 500 नेपाली रुपए सहित 7300 भारतीय रुपए भी जब्त किये गये। बताया कि उक्त युवक के खिलाफ कन्हौली थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में असिस्टेंट कमांडेंट के अलावे एसआई सत्येंद्र कुमार, जवान मानसिंह मीणा, प्रखर दीक्षित और सोहन सिंह शामिल थे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : arrested with country-made pistol and live cartridges from indo-nepal border in ssb operation
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News