उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में बम्पर भर्तियाँ निकलने वाली हैं

223

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते कुछ समय में अलग-अलग विभाग में बंपर भर्तियां निकाली हैं. इसी क्रम में अब यूपी सरकार पुलिस विभाग में खाली डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां लाने की तैयारी में है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम युवाओं को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पुलिस भर्ती का मौक़ा

सीएम योगी ने कहा कि हम आने वाले समय में राज्य में पुलिस के खाली 1,60,000 पदों पर भर्तियां निकालेंगे. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन सभी पदों को बगैर किसी भेदभाग के भरा जाएगा. इन पदों को भरने के दौरान किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा.

Education and defense -

गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह में शिक्षक और पुलिस के लिए करीब एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली जा चुकी हैं. राज्य सरकार ने यूपी पुलिस में भी 41 हज़ार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां कुछ दिन पहले ही निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.

शिक्षकों के पदों पर भी भर्ती

यूपी सरकार ने कुछ दिन पहले ही शिक्षक के 68 हज़ार से ज़्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक आवेदकों से इन पदों के लिए जल्द आवेदन करने को कहा गया है. इन भर्तियों की खास बात यह है कि यह सभी भर्तियां जिले के आधार पर निकाली गई हैं.