sunil chhetri: हाफ टाइम में कोच ने फटकार लगाई… कप्तान सुनील छेत्री का खुलासा, बताया कैसे बने चैंपियन

4
sunil chhetri: हाफ टाइम में कोच ने फटकार लगाई… कप्तान सुनील छेत्री का खुलासा, बताया कैसे बने चैंपियन


sunil chhetri: हाफ टाइम में कोच ने फटकार लगाई… कप्तान सुनील छेत्री का खुलासा, बताया कैसे बने चैंपियन

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि मुख्य कोच इगोर स्टिमक से हाफ टाइम में मिली फटकार आंखें खोलने वाली थी जिसकी भारत को इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीतने के लिए जरूरत थी। भारत पहले हाफ में लेबनान के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहा था लेकिन दूसरे हाफ में सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल के अलावा लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से रविवार रात फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने में सफल रहा।छेत्री ने कहा, ‘हाफ टाइम के समय कोच ने फटकार लगाई। हम पिछले मैच के अपने प्रदर्शन के आसपास भी नहीं थे। यह आंखें खोलने वाला था जिसकी हमें जरूरत थी।’ उन्होंने कहा, ‘काफी कुछ कहा गया जिनमें से कुछ को मैं यहां दोहरा नहीं सकता। लेकिन अहम बात यह है कि हमें पता था कि हमारे पास क्षमता है और अंत में हमें कोई पछतावा नहीं है। बेशक 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद अब यह कहना आसान है लेकिन हम जीत से खुश हैं।’

टीम के प्रदर्शन से खुश हैं छेत्री

छेत्री टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इंटरकॉन्टिनेंटल कप को पिछली बार जीत नहीं सके थे लेकिन यह जीत अच्छी थी। यह आसान नहीं था, लेकिन हम बहुत खुश हैं, खासकर टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ कोई गोल नहीं होने के कारण।’

पहले हाफ में अपने टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे भारतीय कोच

मुख्य कोच स्टिमक ने स्वीकार किया कि वह लेबनान के खिलाफ शुरुआती 45 मिनट में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘हर मैच महत्वपूर्ण है, हर जीत महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से जब आपके खिलाफ कोई गोल नहीं हो इसलिए मैं बहुत खुश हूं। लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि मैं हाफटाइम के समय बिल्कुल भी खुश नहीं था। हमने पहले 10 मिनट में अच्छा खेला और फिर हम पिछड़ गए।’

क्रोएशिया के इस कोच ने कहा, ‘हमें उन्हें (लेबनान) 20 मिनट के आसपास खेल को नियंत्रित नहीं करने देना चाहिए था। यह सबसे अच्छा है कि मैं नहीं बताऊं कि हाफटाइम के समय क्या कहा गया लेकिन यह काम कर गया। दूसरे हाफ में लड़कों की प्रतिक्रिया शानदार थी। यह वह भारत है जिसे मैं देखना पसंद करता हूं।’

World Cup 2023: वनडे विश्व कप पर पाकिस्तान ने फिर लिया यू टर्न, कम नहीं हो रहे नखरे

स्टिमक ने कहा कि अगले साल 12 जनवरी से 10 फरवरी तक कतर की मेजबानी में होने वाले एएफसी एशियाई कप से पहले भारत को काफी काम करना है। भारत को कड़े ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया के साथ रखा गया है। कोच ने कहा, ‘एएफसी एशियाई कप से पहले हमारे लिए काफी काम है। हमें बेहतर स्थिति, दौड़ने का समय, कब मैदानी फुटबॉल खेलना है और कब नहीं, यह समझने की जरूरत है।’

स्टिमक ने कहा, ‘लेबनान में सात-आठ अच्छे मूव बनाए। यह ऑस्ट्रेलिया या उज्बेकिस्तान के खिलाफ नहीं हो सकता। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम आज कैसा खेले, यह महत्वपूर्ण है कि हम जनवरी (एशियाई कप में) में कैसा खेलते हैं।’

2023 में भारत ने एक भी गोल नहीं खाया

भारत ने 2023 में अब तक छह मैच खेले हैं और किसी भी मैच में उसके खिलाफ गोल नहीं हुआ। अटैकिंग विंगर छांगटे का मानना है कि हाल के मैचों में मजबूत डिफेंस लाइन ने भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। छांगटे ने कहा, ‘टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद करके बहुत अच्छा लगता है। हालांकि हमारे जीतने का मुख्य कारण यह है कि हमारे डिफेंडर बहुत अच्छे हैं। डिफेंस लाइन में उनकी मजबूती हमें अग्रिम पंक्ति में अधिक स्वतंत्रता देती है।’

भारत के सेंटर-बैक संदेश झिंगन छांगटे से सहमत दिखे। झिंगन ने कहा, ‘अगर हम वैसे ही खेलते हैं जैसे हमने दूसरे हाफ में खेला तो हम कुछ भी कर सकते हैं। प्रत्येक टीम के लिए गोल नहीं गंवाना वह आधार पर है जिस पर आप कुछ भी खड़ा कर सकते हैं। अभी भी कुछ खामियां थीं और हम बेहतर कर सकते थे लेकिन हमें उन पर काम करने की जरूरत है।’
Intercontinental Cup: भारत ने दूसरी बार जीता इंटरकोंटिनेंटल कप,लेबनन को फाइनल में 2-0 से हरायाNavbharat Times -Sunil Chettri: गोल मारा और जर्सी के भीतर छुपाई बॉल, छेत्री ने अनोखे अंदाज में फैंस को दी पिता बनने की खबरNavbharat Times -Uttam Singh Hockey: मिट्टी के घर में रहते थे माता-पिता, बेटे ने रच दिया इतिहास, अब छलका दर्द



Source link