सनराइजर्स हैदराबाद ने किया कन्फर्म, वार्नर की जगह यह खिलाडी बनेगा कप्तान

250

डेविड वॉर्नर पर आईपीएल में खेलने को लगे बैन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन-11 के लिए टीम की कमान केन विलिमयसन को सौंप दी है। हालांकि इससे पहले शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार था लेकिन फ्रेंचाइजी ने विलियसन पर ज्यादा भरोसा जताया। केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही अब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आईपीएल सीजन-11 में भी नहीं खेल सकेंगे। केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर पीला टेप लगाते हुए कैमरे में कैद किया गया था। बाद में स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने यह बात मानी थी गेंद से छेड़खानी टीम की योजना थी।

2903 warner 1 -

पिछले सीजन अपनी मिस्ट्री स्पिन से सभी को प्रभावित करने वाले राशिद खान को खरीदने के लिए हैदराबाद ने राइट टू मैच का उपयोग किया। वहीं बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के लिए हैदराबाद ने दो करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन मोहम्मद नबी (1 करोड़), केन विलियमसन (3 करोड़), रिद्धिमान साहा (5 करोड़), शिखर धवन (5.20 करोड़), मनीष पांडे (11 करोड़), श्रीवत्स गोस्वामी (1 करोड़), यूसुफ पठान (1.90 करोड़), सिद्धार्थ कौल (3.80 करोड़), सचिन बेबी (20 लाख), बिपुल शर्मा (20 लाख), संदीप शर्मा (3 करोड़), कार्लोस ब्रैथवेट (2 करोड़), मेहदी हसन (20 लाख), बिली स्टैनलेक (50 लाख), शाकिब अल हसन (2 करोड़), रिकी भुई (20 लाख), बेसिल थंपी (95 लाख), तन्मय अग्रवाल (20 लाख), राशिद खान (9 करोड़), टी नटराजन (40 लाख), सैय्यद खलील अहमद (3 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (8.50 करोड़), दीपक हुडा (3.6 करोड़) और सिद्धार्थ कौल (3.8 करोड़) को अपने साथ जोड़ा है।