Sushant Case: अभिनेता के इस कुक को बनाया गवाह, NCB करने वाली है ये काम

244


नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच के सिलसिले में उनके कुक से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) शनिवार को पूछताछ करेगी. अधिकारियों ने बताया कि रसोइया दीपेश सावंत को जांच में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि सावंत ‘गवाह’ की भूमिका में है, उससे पूछताछ की जाएगी और उसका बयान दर्ज किया जाएगा.

शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को किया था गिरफ्तार 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद एनडीपीएस कानून (स्वापक औषधि और मन:प्रभावी कानून) के तहत शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. शौविक, राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का भाई है जबकि मिरांडा दिवंगत अभिनेता का हाउस मैनेजर है. दोनों को शनिवार को मेडिकल जांच के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. 

ये भी आए पकड़ में 
एनसीबी ने इस मामले में शौविक और मिरांडा के अलावा जैद विलात्रा (21) और अब्दुल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है. सभी एनसीबी की हिरासत में हैं. रिया चक्रवर्ती के दो मोबाइल फोन की क्लोनिंग की सूचना प्रवर्तन निदेशालय से मिलने के बाद एजेंसी एनडीपीएस कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत इसकी जांच कर रही है. राजपूत की मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और एनसीबी द्वारा की जा रही है.

CBI और ED भी जुटी है जांच में  
राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से मिला था. अभिनेता की मौत के सिलसिले में ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकियों में शौविक और मिरांडा दोनों को आरोपी बनाया गया है. (इनपुट भाषा)  

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें





Source link