Tabu First Break in Bollywood: 12 साल की Tabu को देखते ही बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने कर लिया था ये फैसला, मिनटों में बदली एक्ट्रेस की किस्मत

157


Tabu First Break in Bollywood: 12 साल की Tabu को देखते ही बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने कर लिया था ये फैसला, मिनटों में बदली एक्ट्रेस की किस्मत

Tabu First Break in Movies: टेलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) पिछले 3 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं. वैसे उनकी बड़ी बहन फराह (Farah Naaz) भी 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा की सफल एक्ट्रेसेस में से एक थीं. हालांकि, उनके डेब्यू की कहानी कम ही लोग जानते हैं. दरअसल, हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) तब्बू की बहन फराह को ब्रेक देने वाले थे. लेकिन उनकी जगह तबु को लेकर फिल्म बनाई गई.

 

12 साल की उम्र में तबु ने किया था फिल्मों में डेब्यू 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 साल की तब्बू को देखते ही तीन दिन के अंदर देव आनंद ने उन्हें ध्यान में रखते हुए एक की स्क्रिप्ट लिख डाली.
दरअसल, देव आनंद एक नई फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश में थे. उन दिनों तबस्सुम यानी तब्बू (Tabu) और फराह नाज (Farah Naaz) के माता-पिता हैदराबाद में रहते थे. देव आनंद (Dev Anand) के एक जानने वाले तब्बू की फैमिली को जानते थे. उन्होंने ही तबु की फैमिली को बताया कि अपनी बड़ी बेटी के लिए देव साहब से बात कर लीजिए. 

 

देव आनंद ने अपने खर्चे पर बुलाया तबु के परिवार को मुंबई

देव आनंद (Dev Anand) ने उस जानने वाले के जरिए फराह नाज (Farah Naaz) के परिवार को अपने खर्चे पर मुंबई बुलाया. फराह से मिलने के बाद देव आनंद ने उन्हें अपनी अगली फिल्म से लॉन्च करने का मन बना लिया. लेकिन उसी दौरान यश चोपड़ा (Yash Chopra) भी अपनी फिल्म ‘फासले’ के लिए नई हीरोइन ढूंढ रहे थे. इस फिल्म से वो सिंगर महेंद्र कपूर के बेटे रोहन कपूर को ब्रेक देने वाले थे. यश चोपड़ा और देव आनंद अच्छे दोस्त थे. उन्होंने फराह को अपनी फिल्म में लेने के लिए देव आनंद से बात की और वो मान गए. 

 

ऐसे हुई तबु की फिल्मों में एंट्री

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्सर देव आनंद (Dev Anand) फिल्मों की कहानी लिखने के लिए महाबलेश्वर के एक होटल में जाते थे. वहां पहुंचकर तीन दिन में ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘हम नौजवान’ की कहानी लिख दी. उन्होंने तब्बू के माता-पिता से बात की और कहा कि एक बोल्ड सब्जेक्ट है, जिसमें तब्बू को कुछ बोल्ड सीन देने होंगे. तब्बू के परिवार वाले देवानंद को इंकार नहीं कह सके. 

महीने भर में ही हो गई शूटिंग पूरी 

देव आनंद (Dev Anand)ने तब्बू (Tabu) को लेकर महीने भर में शूटिंग पूरी कर दी थी. हालांकि फिल्म ‘हम नौजवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और इसके बाद तब्बू अपनी पढ़ाई में बिज़ी हो गईं. कई साल बाद बोनी कपूर की फिल्म प्रेम से तब्बू ने बतौर हीरोइन डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ संजय कपूर लीड रोल में थे. 

यह भी पढ़ें-

जब इवेंट में ही खिसक गया मलाइका का भारी-भरकम गाउन, हो गईं Oops Moment की शिकार

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link