कश्मीर के पुलवामा के चार आतंकी ढेर, सभी जैश के थे

158
security forces

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सुरक्षाबलों को बड़ी क़ामयाबी मिली है। दरअसल, घाटी में अशांति व आतंकवाद फैलाने का मक़सद रखने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मौत के घाट उतार दिया।

घाटी में सुरक्षाबल लगातार आंतक के सफ़ाए को लेकर सक्रिय हैं। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खूफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पंजरान इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी करने के दौरान छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Terrorist -

इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी के मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ स्थल से हथियार  और गोला बारूद भी बरामद किया है। बता दें कि जिन चार आतंकियों का ख़ात्मा किया गया है, उनमें पुलिस के दो अधिकारी भी शामिल थे जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर आतंक का रास्ता अपनाया था।