Traffic Rules तोड़कर बचना अब होगा नामुमकिन, विदेशों की तर्ज पर बॉडी कैमरों से लैस होगी पुलिस

87

Traffic Rules तोड़कर बचना अब होगा नामुमकिन, विदेशों की तर्ज पर बॉडी कैमरों से लैस होगी पुलिस

परिवहन यातायात विभाग और राज्य पुलिस Traffic Rules तोड़ने वालों पर डिजिटल उपकरणों (Digital Devices) के माध्यम से नजर रखेगी।

नाेएडा. New Traffic Rules के तहत जहां अब नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को भारी भरकम जुर्माना भरना होगा। वहीं, अब वाहन चालकों का नियम तोड़ने के बाद बच पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होगा। परिवहन यातायात विभाग और राज्य पुलिस Traffic Rules तोड़ने वालों पर डिजिटल उपकरणों (Digital Device) के माध्यम से नजर रखेगी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली समेत पांच राज्यों के 132 शहरों की रोड और हाईवे जंक्शन को डिजिटल उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके अलावा रोड पर ड्यूटी देने वाले सिपाहियों को भी बॉडी कैमरों (Body Camera) से लैस किया जाएगा।

दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सड़क सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन संबंधी अधिसूचना प्रदेश सरकारों को जारी कर दी है। इसके तहत शहरी यातायात और राष्ट्रीय राजमार्गों के डिजिटलीकरण की शुरुआत होगी। परिवहन विशेषज्ञों का मानना है कि इस योजना से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर पूरी तरह लगाम लग सकेगी।

यह भी पढ़ें- अक्टूबर में सड़कों पर फर्राटा भरेंगी एसी इलेक्ट्रिक बसें, साधारण बस के बराबर होगा किराया

वीडियो-ऑडियो फुटेज को बतौर सबूत अदालत में पेश कर सकेंगे

इस नई व्यवस्था के तहत सिपाही के शरीर पर लगे कैमरे की वीडियो-ऑडियो फुटेज को बतौर सबूत अदालत में पेश किया जा सकेगा। जहां इससे वाहन चालकों के नियम तोड़ने पर रोक लगेगी, वहीं इससे चौराहो और राजमार्गों पर अवैध वसूली करने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी लगाम लगेगी। इसके साथ ही हिट एंड रन के मामलों में भी आरोपियों की आसानी से धरपकड़ हो सकेगी।

पहले चरण में यूपी के 17 जिले की पुलिस को मिलेंगे डिजिटल उपकरण

बता दें कि नई व्यवस्था के तहत पुलिस और परिवहन वाहनों के डैशबोर्ड पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। ये वाहन अधिक दबाव वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और जंक्शन पर खड़े होंगे। इनमें ही स्पीड कैमरे, वे-इन-मोशन के साथ दूसरी डिजिटल तकनीक के उपकरण भी लगेंगे। प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, झांसी, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी समेत कुल 17 शहर में ये डिजिटल उपकरण लगाए जाने हैं।

यह भी पढ़ें- घर बैठे बनेगा Learning DL, ऑनलाइन होगा एग्जाम-वेरिफिकेशन, जानें पूरी प्रक्रिया



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News