Train Accident: अजमेर-बांद्रा ट्रेन में लगी आग, धुंआ उठता देख बोगियों से निकलकर भागने लगे यात्री, मची अफरा-तफरी

90
Train Accident: अजमेर-बांद्रा ट्रेन में लगी आग, धुंआ उठता देख बोगियों से निकलकर भागने लगे यात्री, मची अफरा-तफरी

Train Accident: अजमेर-बांद्रा ट्रेन में लगी आग, धुंआ उठता देख बोगियों से निकलकर भागने लगे यात्री, मची अफरा-तफरी


किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी अजमेर बांद्रा ट्रेन की बोगी से अचानक धुंआ निकलने लगा। धुंआ देख ट्रेन की बोगी में सवार लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हड़बड़ाहट में सभी लोग ट्रेन की बोगी से निकलकर बाहर आ गए। सूचना मिलने पर तुरन्त रेलवे अधिकारियों सहित मेकेनिकल की टीम मौके पर पहुंच गई।

 

आग लगने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई

हाइलाइट्स

  • ट्रेन की बोगी से निकला धुंआ, मची अफरा-तफरी
  • अजमेर-बांद्रा ट्रेन में ब्रेक लॉक जाम हो जाने से उठा धुंआ
  • रेलवे कर्मचारियों ने फायर किट से पाया आग पर काबू
अजमेर: अजमेर-बांद्रा ट्रेन की एक बोगी से रविवार सुबह अचानक आग लग गई। बोगी से तेज धुंआ निकलने लगा। बोगी में आग लगने की सूचना और धुआं उठता देखकर ट्रेन में सवार यात्री तेजी से दौड़ते हुए बाहर निकले। इससे अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कर्मचारियों ने फायर किट की मदद से आग पर काबू पाया। करीब 1 घंटे तक ट्रेन किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

फायर किट से बुझाई गई आग

मिली जानकारी के मुताबिक, अजमेर-ब्रांद्रा ट्रेन 6 बजकर 35 मिनट पर अजमेर से रवाना हुई। 7 बजकर 5 मिनट पर किशनगढ़ पहुंची। ट्रेन के किशनगढ़ पहुंचने पर बोगी बी-3 में अचानक नीचे से धुआं उठ रहा था। इस दौरान बोगी में सवार लोग अचानक नीचे उतरे और अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारी आग बुझाने की किट लेकर आए और आग पर काबू पाया।

एक घंटा देरी से रवाना हुई ट्रेन

बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगी का ब्रेक लॉक जाम हो गया था। जाम होने के बाद ब्रेक लॉक व्हील से ही चिपक गए थे। ब्रेक लॉक फाइबर के बने होते है। ऐसे में जब व्हील से ब्रेक लॉक में रगड़ हुई तो धुंआ निकले लगा। ट्रेन के चक्के जाम होने से करीब एक घंटे तक ट्रेन किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

मामले की जांच में जुटे रेलवे के अधिकारी

सूचना मिलने पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और मैकेनिकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चक्कों को सही किया गया। हालांकि इससे कोई दूसरी ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई। फिर से ऐसी घटना न हो, इसके चलते रेलवे के उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News