Travel news: बांध लीजिए सामान, मुफ्त में हॉन्ग कॉन्ग जाने का मिल रहा है मौका, यहां जानिए डिटेल

144
Travel news: बांध लीजिए सामान, मुफ्त में हॉन्ग कॉन्ग जाने का मिल रहा है मौका, यहां जानिए डिटेल

Travel news: बांध लीजिए सामान, मुफ्त में हॉन्ग कॉन्ग जाने का मिल रहा है मौका, यहां जानिए डिटेल

नई दिल्ली: आपके पास मुफ्त में हॉन्ग कॉन्ग की सैर करने का गोल्डन चांस है। कोरोना महामारी के कारण ठप पड़े टूरिज्म सेक्टर में जान फूंकने के लिए हॉन्ग कॉन्ग की सरकार पर्यटकों को मुफ्त हवाई टिकट दे रही है। हॉन्ग कॉन्ग एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन (Hong Kong airport administration) ने दो साल पहले पांच लाख टिकट खरीदे थे जिनकी कीमत करीब 2,100 करोड़ रुपये है। अब इन्हें दुनियाभर के पर्यटकों को मुफ्त में दिया जा रहा है। हॉन्ग कॉन्ग ने अपने टूरिज्म सेक्टर को फिर से खोलना शुरू कर दिया है। दुनियाभर के पर्यटकों को लुभाने के लिए उन्हें मुफ्त में हवाई टिकट दिए जा रहे हैं।

कोरोना महामारी ने खासकर टूरिज्म और एयरलाइन सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस महामारी से पहले सालाना करीब पांच करोड़ पर्यटक हॉन्ग कॉन्ग घूमने जाते थे। लेकिन पिछले दो वर्षों के दौरान हॉन्ग कॉन्ग ने संक्रमण को रोकने के लिए सख्त नियमों को लागू किया। इस कारण उसकी एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। हॉन्ग कॉन्ग की सरकार ने विदेशी पर्यटकों के लिए होटल में क्वारंटाइन के नियम को हटा दिया है लेकिन अब भी कई पाबंदियां मौजूद हैं।

Study in China: भारतीय स्टूडेंट कैसे लौटें चीनी यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में! न सीधी फ्लाइट, टिकट कई गुना महंगा
कैसे मिलेगी टिकट
हॉन्ग कॉन्ग सरकार का कहना है कि मुफ्त हवाई टिकट देने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और इस द्वियीय शहर को एक बार फिर टॉप टूरिस्ट स्पॉट के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। हालांकि हॉन्ग कॉन्ग आने वाले अधिकांश लोगों में आधे से अधिक चीन के होते हैं। इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीनी पर्यटक कब लौटते हैं। चीन में अभी कई इलाकों में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है।

navbharat times -Share market news: रातोंरात अरबपति बन गए दो बैंकर लेकिन एक झटके में निकल गई सारी अमीरी, जानिए क्या है मामला
मुफ्त टिकट कैसे मिलेंगे, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। हॉन्ग कॉन्ग प्रशासन अगले साल कॉम्प्लीमेंट्री टिकट बांटने की योजना बना रहा है। हॉन्ग कॉन्ग एयरपोर्ट के अधिकारी उन यात्रियों को टिकट प्रदान करेंगे जो इनबाउंड और आउटबाउंड दोनों यात्रा कर रहे हैं। हालांकि अभी इसकी कोई टाइमलाइन नहीं है। Hong Kong Tourism Board के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Dane Cheng ने कहा कि जब पर्यटकों पर सभी तरह की पाबंदियां हटा ली जाएंगी, तब फ्री टिकट्स के बारे में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी एयरलाइन कंपनियों के साथ एग्रीमेंट करेगी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News