Trending stock of the day: ये है आज का सबसे बेहतरीन स्टॉक, जिसने जनवरी से लेकर अब तक दिया 272% रिटर्न!

84


Trending stock of the day: ये है आज का सबसे बेहतरीन स्टॉक, जिसने जनवरी से लेकर अब तक दिया 272% रिटर्न!

हाइलाइट्स

  • पोकर्ना लिमिटेड ने जनवरी 2021 से लेकर अब तक कंपनी ने करीब 272 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 2092 करोड़ रुपये है
  • सिर्फ 3 महीनों में ही कंपनी के शेयर ने करीब 42.29 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • इस कंपनी की अधिकतर हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है, जो करीब 56.66 फीसदी है

नई दिल्ली
Trending stock of the day: पोकर्ना लिमिटेड ग्रेनाइट की माइनिंग करने, प्रोसेसिंग करने और ग्रेनाइट स्लैब्स बेचने वाली कंपनी है। साथ ही यह कंपनी रेडीमेट कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री भी करती है। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 2092 करोड़ रुपये है। यह कंपनी फंडामेंटली बहुत ही मजबूत है, जिसने सालाना कमाई और मुनाफे में तगड़ी तेजी दर्ज की है। कोरोना काल में इस कंपनी के मुनाफे में करीब 50 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। हालांकि, कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी की फंक्शनैलिटी और निवेशकों का भरोसा जीतने पर पूरा ध्यान लगा रहा है।

इस कंपनी के शेयर ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और जनवरी 2021 से लेकर अब तक कंपनी ने करीब 272 फीसदी का रिटर्न दिया है। सिर्फ 3 महीनों में ही कंपनी के शेयर ने करीब 42.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसने अपने सेग्मेंट की बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जो इस शेयर की क्वालिटी को दिखाता है।

इस कंपनी की अधिकतर हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है, जो करीब 56.66 फीसदी है। पब्लिक के पास कंपनी के करीब 35 फीसदी शेयर हैं और बाकी बचे शेयर्स इंस्टीट्यूशन्स के पास हैं। किसी भी कंपनी में प्रमोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी होना ये दिखाता है कि प्रमोटर्स अपने बिजनस और कंपनी के बिजनस मैनेजमेंट की बेहतरी के बारे में सोचते हैं।

यह शेयर आज मंगलवार को 7 फीसदी तक उछला है और अभी अपने ऑल टाइम हाई के बेहद करीब है। इस स्टॉक ने ऑल टाइम हाई पर डबल टॉप बनाया है और आज के एक्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि एक बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। आज इसका वॉल्यूम भी बहुत बड़ा रहा है, जो 10 और 30 दिन के औसतम वॉल्यूम से अधिक है। इस स्टॉक ने 20-DMA पर सपोर्ट लिया और फिर तेजी से उछला। आरएसआई ने बुलिश टेरिटरी में एंट्री कर ली है, जो इस शेयर की मजबूती को दिखाता है।

पोकर्ना के छोटी अवधि के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस शेयर में तेजी अभी बनी रहेगी। माना जा रहा है कि यह शेयर नया हाई बना सकता है। टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह कहा जा सकता है कि छोटी और मीडियम अवधि में यह शेयर शानदार रिटर्न दे सकता है।

ऐसे और कंटेंट के लिए भारत की नंबर-1 इक्विटी रिसर्च और इन्वेस्टमेंट मैगजीन दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल को सब्सक्राइब करें।

डिस्क्लेमर: यह कंटेंट दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल की तरफ से बनाया गया है और टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड (TIL) किसी भी वादे या दावे की जिम्मेदारी नहीं लेता है। कृपया कंटेंट के सही, अपडेट और वेरिफाइड होने से जुड़ी जानकारी के लिए कृपया सभी जरूरी कदम उठाएं।



Source link