यूसी ब्राउसर भारतीय यूजर्स का डाटा देता था चीन को, गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

715

गूगल ने यूसी ब्राउसर को अपने प्ले स्टोर से 30 दिन के हटा दिया है। अब यूसी ब्राउसर को गूगल प्लेस्टोर से यूसी डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। यूसी ब्राउसर पर आरोप था कि वह भारतीय यूजर्स का डाटा चीन को देता था। यूसी ब्राउसर का मालिकाना हक़ चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के पास है। यूसी पर आरोप है कि यूसी ब्राउजर को अनइंस्टॉल कर देने के बाद भी या ब्राउजिंग हिस्ट्री मिटा भी देने के बाद भी डिवाइस पर यूसी ब्राउसर का कंट्रोल रहता है। भारत सरकार ने भी इस मसले पर यूसी ब्राउसर से पूछताछ की थी और सरकारी डिजिटल लैब से जांच करने के लिए भी कहा था। यूसी ब्राउजर पिछले दो महीने इस मामले को लेकर विवाद में था।

यूसी ब्राउसर 2 -

यूसी ब्राउसर पर IMEI नंबर और लोकेशन जैसी जानकारियां भेजने का आरोप है। डाटारिसर्च फर्म स्टैटकाउंटर ने भी इसे सही बताते हुए कहा था कि यूसी ब्राउजर यूजर के फोन आईएमईआई नंबर और लोकेशन जैसी जानकारियां चीन स्थित अपने सर्वर पर भेज रहा है। गूगल ने भी यूसी ब्राउजर के इस तरह से किसी का पर्सनल डाटा स्टोर करने को पॉलिसी के खिलाफ पाया और एक उचित कार्यवाही करते हुए यूसी ब्राउसर को अपने प्लेस्टोर से हटा दिया। इस दरमियान गूगल की ओर से यूसी को भेजा गया एक ई-मेल लीक हुआ है। इसके मुताबिक- यूसी ब्राउजर स्पैम लिंक्स और रिडायरेक्ट करने वाले गलत लिंक के जरिए अपने डाउनलोड्स बढ़ाने का काम भी कर रहा था।

यूसी ब्राउसर के भारत में लगातार उपयोगकर्ता बढ़ते जा रहे थे। यूसी ब्राउसर ने कुछ दिनों पहले ही सबसे अधिक उपयोग होने एप्पलीकेशन के मामले में क्रोम को पछाड़ कर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला एप्पलीकेशन बन गया है।