Ujjain : गरबा पंडाल में घुसे 3 गैर-हिंदू युवकों की पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस से भिड़े बजरंग दल कार्यकर्ता

52
Ujjain : गरबा पंडाल में घुसे 3 गैर-हिंदू युवकों की पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस से भिड़े बजरंग दल कार्यकर्ता

Ujjain : गरबा पंडाल में घुसे 3 गैर-हिंदू युवकों की पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस से भिड़े बजरंग दल कार्यकर्ता

Jitendra Yadav | Lipi | Updated: Oct 2, 2022, 6:08 PM

मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में गरबा पंडाल में बीती रात तीन गैर-हिंदू युवक घुस गए। (Non-Hindu youths thrashed in Garba pandal) जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवकों को बचाने की कोशिश की, तो बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पुलिस ने भिड़ गए। वहीं, पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।

 

Ujjain : गरबा पंडाल में घुसे 3 गैर-हिंदू युवकों की पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस से भिड़े बजरंग दल कार्यकर्ता
उज्‍जैन : उज्जैन में गरबा पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 युवकों की पिटाई कर दी। घटना शनिवार रात को कालिदास अकादमी में गरबा पंडाल की है। दरअसल, एक वर्ग विशेष के 3 युवकों के गरबा पंडाल में प्रवेश की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए। उन्होंने लोगों के साथ मिलकर तीनों युवकों की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। युवकों को बचाने पहुंची पुलिस से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तीखी बहस हो गई।

गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध

मध्यप्रदेश के कई शहरों में गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर हिंदूवादी संगठनों ने रोक लगाई है। उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिला है। कालिदास अकादमी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 युवकों को पकड़कर उनकी पहचान पूछी। तीनों एक वर्ग विशेष के निकले। इसके बाद भीड़ उन पर टूट पड़ी। इसी बीच थाना माधव नगर की पुलिस तीनों युवकों को बचाने आई तो पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया।

Collage Maker-02-Oct-2022-06.09-PM (1)

मंत्री और महामंडलेश्वर के बयान का असर
नवरात्रि शुरू होने से पहले प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग की थी। साथ ही आधार और आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही प्रवेश देने की बात कही थी। इसी दौरान उज्जैन आवाहन अखाड़ा के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने भी गरबा पंडालों में बिना आधार दिखाए और तिलक लगाए युवकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद शहर के कई गरबा पंडालों में आधार कार्ड चेक करने के बाद ही युवकों को एंट्री दी जा रही थी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News