UP Board Result: इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं इंटरमीडिएट रिजल्ट की तारीख और समय, वैकल्पिक मूल्यांकन के जरिए मिलेंगे मार्क्स

277

UP Board Result: इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं इंटरमीडिएट रिजल्ट की तारीख और समय, वैकल्पिक मूल्यांकन के जरिए मिलेंगे मार्क्स

UP Board result 2021 date time announcement – यूपी बोर्ड (UP Board) के इंटर की परीक्षा के रिजल्ट आज जारी हो सकते हैं। सरकार ने रिजल्ट जारी करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर जानने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है।

लखनऊ. UP Board result 2021 date time announcement. यूपी बोर्ड (UP Board) के इंटर की परीक्षा के रिजल्ट आज जारी हो सकते हैं। सरकार ने रिजल्ट जारी करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर जानने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है। विद्यार्थी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना पंजीकरण नंबर डालकर रोल नंबर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन रिजल्ट इसी हफ्ते जारी होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसी संभावना है कि पहले 10वीं का रिजल्ट घोषित होगा और उसके बाद 12वीं का घोषित होगा।

वैकल्पिक मूल्यांकन के जरिए स्टूडेंट्स को मार्क्स

यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित करने को लेकर बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा रिजल्ट कभी भी जारी किए जा सकते हैं। नतीजे आज नहीं तो इसी हफ्ते 25 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड का रिजल्ट अन्य स्टेट बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई की तरह एक नए फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। इस बार टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी। पहली बार परीक्षा आयोजित किए बिना रिजल्ट घोषित किया जाएगा। परीक्षाएं रद्द होने के कारण इस बार वैकल्पिक मूल्यांकन के जरिए स्टूडेंट्स को मार्क्स दिए गए है।

56 लाख विद्यार्थियों ने दिया एग्जाम

राज्य में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सूचित किया था कि इस वर्ष मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश ने की अन्य राज्यों की तरह कोविड को देखते हुए इस साल बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी।

पिछले वर्ष के टॉपर्स (रैंक के आधार पर)

1- अनुराग मलिक – 97 परसेंटाइल – श्रीराम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत-बागपत

2- प्रांजल सिंह – 96 परसेंटाइल – एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव, प्रयागराज

3- उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 परसेंटाइल – श्रीगोपाल इंटर कॉलेज, औरैया

4- वैभव द्विवेदी, – 94.40 परसेंटाइल, ब्रिलियंट एकेंडमी इंटर कॉलेज, उन्नाव

5- अकांक्षा, 94 परसेंटाइल, श्रीविश्वनाथ इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर

6 – गरिमा कौशिक, 93.80 परसेंटाइल, श्रीराम इंटर कॉलेज, बड़ौत

7 – पूजा मौर्या – 93.60 परसेंटाइल, धर्मा देवी बद्री प्रसाद एस आई सी कुरवार, सुल्तानपुर

8- अंकुश राठौर, 93 परसेंटाइल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एसवीएम इंटर कॉलेज

8 – मनु मिश्रा – 93 परसेंटाइल, जय मां एसजीएम आईसी राधा नगर, फतेहाबाद

9 – केशव, 92.80 परसेंटाइल- लखनऊ पब्लिक कॉलेज, लखनऊ

10 – रिद्धिमा – 92.60 परसेंटाइल – त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार उन्नाव

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, 56 लाख बच्चों का रिजल्ट इस तरह होगा जारी

ये भी पढ़ें: इस आधार पर तैयार होगा है 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी होगा रिजल्ट



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News