उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर से आधा दर्जन लोग घायल

399

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रासाद मौर्य के हेलीकाप्टर से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं. ये हादसा तब हुआ जब डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर लैंड कर रहा था. लेकिन हेलीकाप्टर के लैंड होने से पहले कार्यक्रम स्थल का टेंट गिर गया.

इस हादसे की वजह से कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. खबर है कि इसी हडकंप के बीच लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए जल्द ही हालात को काबू में कर लिया.

जानकारी के मुताबिक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहसों ब्लॉक के राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए गए थे. लेकिन जैसे ही केशव प्रसाद का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड हुआ तभी कार्यक्रम स्थल पर बने टेंट तेज़ हवा के कारण गिर गए. इस हादसे के कारण लगभग 6 लोगों के घायलहोने की खबर है. बताया जा रहा है कि पीड़ितों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

UP -

हालांकि इस हादसे के बाद डिप्टी सीएम कार्यक्रम स्थल पर लगभग दो घंटे तक रहे. इसके बाद वो इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए.

आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्या इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद हैं. वो 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी थ. चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बनिस्बत पार्टी ने उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद सौंप दिया. डिप्टी सीएम बनने के बाद केशव मौर्य को अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा. फिलहाल मौर्य यूपी विधानपरिषद के सदस्य हैं.