UPSC CAPF 2019 नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करे आवेदन

185

सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए UPSC, CAPF 2019 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के साथ आज से ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 20 मई शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन को 27 मई से 3 जून तक वापस लिया जा सकता है.

बता दें कि इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2019 को किया जाएगा. यह परीक्षा केवल एक ही दिन आयोजित की जाएगी. इच्छुक अभ्यार्थि, संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें कुल 323 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

UPSC 1 -

परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे, पहले पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. वहीं दूसरा  पेपर जनरल स्टडीज, लेख और कम्प्रेहेंसव होगे. वहीं गलत सवाल के लिए निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.

अभ्यार्थि की आयु 20 से 25 वर्ष तक के बीच की होनी चाहिए. बता दे कि महिलाओं और SC/ST  के लिए फीस में छूट है. वहीं समान्य आवेदकों को 200 रूपए परीक्षा फीस देनी होगी.