कैसे करे पानी का संरक्षण?

612

धर्मग्रंथो की माने तो पांच तत्व ‘क्षिति, जल, पावक, और वायु’ हमारे मालिक है और हमारी शारीरिक रचना में इनकी अहम भूमिका होती है। इन तत्वों में वायु और जल ये दो ऐसे तत्व है जिनके बिना हमारे जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है । जीवों के लिए जरूरी चीज़ों को प्रकृति ने सही अनुपात में मौजूद किया है मगर मानव ने अपनी जरूरत के दायरे से बढ़ पानी का इस्तेमाल कर, पानी के अनुपात को गड़बड़ा दिया है । अब सवाल उठता है कि जल के इस घटे स्तर और इसे बनाये रखने के लिए जल का बचाव कैसे किया जाए? तो आइयें जानते है इस वीडियो के माध्यम से कि कैसे हम जल का संरक्षण कर धरती पर जल के अनुपात को समान्य कर सकते है ?