Wrestling News: दंगल में पहलवान की गर्दन टूटने से मौत, लोग तालियां बजाते रहे… देखें वीडियो

224


Wrestling News: दंगल में पहलवान की गर्दन टूटने से मौत, लोग तालियां बजाते रहे… देखें वीडियो

हाइलाइट्स

  • वायरल वीडियो 8 दिन पहले का बताया जा रहा है
  • फरीदनगर में दंगल का आयोजन दो सितंबर को हुआ था
  • पुलिस अभी भी घटना की जानकारी से इनकार कर रही

मुरादाबाद
यूपी के मुरादाबाद में दंगल के दौरान एक पहलवान का दांव दूसरे की जान पर बन आई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दंगल के दौरान हो रही कुश्ती में गर्दन टूटने से एक पहलवान की जान चली गई। घटना 6 दिन पहले की बताई जा रही है।

ठाकुरद्वारा के गांव फरीदनगर में बिनाअनुमति दंगल का आयोजन किया गया था। कुश्ती में एक पहलवान की प्रतिद्वंद्वी के दांव में ऐसा फंसा कि उसकी गर्दन टूट गई और प्रतिद्वंद्वी पहलवान ने बिना समझे उसकी गर्दन को दो-तीन बार हिलाकर अखाड़े में विजयी भाव से पीछे हट गया।

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आयोजक और रेफरी मौके पर पहुंचे। मालिश कर गर्दन जोड़ने की कोशिश की, लेकिन पहलवान की जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि गांव में पंचायत के बाद कुछ हजार रुपये में मौत का सौदा कराकर मामला रफा-दफा करा दिया गया। यही कारण है कि छह दिन तक पूरा घटनाक्रम राज ही बना रहा, लेकिन 6 दिन बाद वीडियो वायरल होने पर मामला खुल गया। पुलिस अभी भी घटना की जानकारी से इनकार कर रही है।

बता दें कि फरीदनगर में दंगल का आयोजन दो सितंबर को हुआ था। ग्रामीणों के मुताबिक, नौमी के मेले में बिना अनुमति के अखाड़ा सजाया गया। इसमें उत्तराखंड के काशीपुर का पहलवान महेश कुमार भी शामिल होने के लिए आया था। इस दौरान फरीदनगर के पहलवान साजिद अंसारी से महेश का कुश्ती से मुकाबला हुआ। आरोप है कि कुश्ती के दौरान साजिद ने महेश की उठाकर पटका तो वह गर्दन के बल नीचे गिर गया। इससे महेश की गर्दन टूट गई।

थोड़ी देर तड़पने के बाद दम तोड़ा
उधर, कुश्ती देख रहे लोग साजिद पहलवान की जीत के लिए तालियां बजा रहे थे। थोड़ी देर तड़पने के बाद महेश ने अखाड़े में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आयोजकों ने जब महेश को उठाया तो उसकी गर्दन एक ओर लटक गई। यह देख सभी के होश उड़ गए। कोई उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल तक नहीं लेकर गया। पहलवान की मौत के बाद समझौते के प्रयास शुरू हो गए।

‘अमेरिका से 20 साल से लड़ रहा है’.. अब सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बेटे ने दी तालिबान को मुबारकबाद
पुलिस ने कहा- शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी
बुधवार को पहलवान की दर्दनाक मौत की वीडियो वायरल होने पर लोगों को घटना की सच्चाई का पता लगा। वहीं, पुलिस का कहना है कि हमारे पास किसी ने पहलवान की मौत की जानकारी नहीं दी है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भी हमने नहीं देखा। शिकायत आएगी तो जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

afp_1502517218



Source link