YouTube के Shorts App के जरिये अब घर बैठे हर महीने लाखों कमाने का मौका, जानिये कैसे होगी कमाई

70

YouTube के Shorts App के जरिये अब घर बैठे हर महीने लाखों कमाने का मौका, जानिये कैसे होगी कमाई

Instagram Reels और Tik Tok को टक्कर देने के लिए YouTube ने Shorts App के क्रिएटर्स के लिए जारी किया 741.47 करोड़ रुपए का फंड।

नोएडा. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) और टिकटॉक (Tik Tok) को टक्कर देने के लिए यू-ट्यूब (YouTube) ने शॉर्ट्स ऐप (Shorts App) को लॉन्च किया था। अब इस ऐप को लेकर यू-ट्यूब ने 2021-22 के लिए 741.47 करोड़ रुपए का फंड जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर कोई भी व्यक्ति प्रति माह 75 हजार से साढ़े सात लाख रुपए तक कमा सकता है। व्यक्ति की कमाई वीडियो की व्यूअरशिप और इंगेजमेंट पर तय होगी। शॉटर्स पर आप 60 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Dragon Fruit : बुढ़ापे में भी जवानी का एहसास कराता है ड्रैगन फ्रूट, एक एकड़ की खेती से लाखों कमा रहे किसान

बता दें कि यह केवल यू-ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में क्रिएटर्स तक सीमित नहीं होगा। कोई भी क्रिएटर जो इसके लिए जरूरी योग्यता को पूरा करेगा, वह इसका हिस्सा बन सकता है। प्रत्येक माह पेमेंट का क्लेम करने के लिए लाखों एलिजिबल क्रिएटर्स तक पहुंच बनेगी। क्रिएटर्स को शॉटर्स पर व्यूअरशिप और इंगेजमेंट के आधार पर भुगतान किया जाएगा।

कमाई के लिए क्या करें

कंटेंट क्रिएटर्स पिछले माह के शॉटर्स परफॉर्म के आधार पर बोनस पेमेंट के लिए क्लेम कर सकते हैं। हर महीने शॉटर्स को कितने लोग देखते हैं। बोनस पेमेंट के लिए लेवल ऑफ परफॉर्मेंस हर माह बदल सकता है। क्रिएटर्स के चैनल पर ओरिजिनल शॉर्ट्स होने चाहिए। इसके साथ ही 180 दिन में एक शॉर्ट्स अपलोड करना अनिवार्य है।

विज्ञापन से कमाई

यू-ट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर्स को विज्ञापनों से आने वाले राजस्व से कमाई होती है। शॉटर्स पर विज्ञापनों की कमाई नहीं होने के कारण यू-ट्यूब ने फंड जारी किया है। ऐप पर सुपर चैट नाम से एक और मोनिटाइजेशन फीचर चैट स्ट्रीम में हाईलाइट किया गया है। यह पसंदीदा क्रिएटर का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेगा। अब व्यूअर सुपर थैंक्स के माध्यम से अपलोड किए गए वीडियो पर भी धन्यवाद और प्रशंसा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Indigo दे रहा है शानदार ऑफर! यूपी के इन शहरों से मात्र 915 रुपए में करें 63 शहरों की यात्रा



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News