यूपी: अक्टूबर में बेरोजगार हो जाएंगे प्रेरक शिक्षक!

1525
यूपी: अक्टूबर में बेरोजगार हो जाएंगे प्रेरक शिक्षक!
यूपी: अक्टूबर में बेरोजगार हो जाएंगे प्रेरक शिक्षक!

देश के सबसे बड़े राज्य में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जी हां, यूपी में एक अक्टूबर से कार्यरत प्रेरक शिक्षक बेरोजगार हो जाएगें। आपको बता दें कि यूपी में साक्षर भारत योजना के तहत तैनात करीब एक लाख शिक्षा प्रेरक 1 अक्टूबर से बेरोजगार हो जाएंगे। साथ ही आपको यह भी बता दें कि केंद्र सरकार ने यूपी में भारत साक्षर मिशन को 30 सितम्बर के बाद संचालित करने की अनुमति नहीं दी है, इसके तहत यूपी के प्ररक शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे।

खबर के मुताबिक, साक्षर भारत योजना के तहत प्रदेश की 49, 921 ग्राम पंचायतों में एक महिला और एक पुरुष प्रेरक नियुक्त किया गया है, इस वक्त कुल 99, 842 प्रेरक कार्यरत हैं, इन्हें दो हजार रूपये मिलते है!

यहाँ एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अगर ये शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे, तो यूपी सरकार इन शिक्षकों के लिए क्या कदम उठाएगी? इस तरह के तमाम सवाल खड़े होते है। यूपी सरकार को इन शिक्षकों के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।