श्रीनगर एयरपोर्ट के पास BSF कैंप पर आतंकी हमला

248

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर एयरपोर्ट के पास 182वी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बटालियन कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया | इस हमले में अब तक भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है | सूत्रों के मुताबिक वहा दो से तीन आतंकी हो सकते है | ये हमला सुबह 4:15 बजे के करीब हुआ | BSF ने बताया कि आतंकी कैंप में घुसने में कामयाब रहे |

बीएसएफ कैंप में छिपे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया है | दूसरा आतंकी कैंप के अंदर ऑफिसर्स मेस में छिपे होने की आशंका हैं | उस बिल्डिंग को सेना विस्फोटक से उड़ाने की सोच रही हैं | ये आतंकी बीएसएफ कैंप में ग्रेनेड फेंकते हुए घुसे थे |

उस बिल्डिंग को और साथ ही उस इलाके को सेना ने चारो ओर से घेर लिया है | श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया हाई | CRPF ने बताया कि श्रीनगर एयरपोर्ट आवाजाही के लिए बंद कर दिया हाई | जब तक सिक्युरिटी क्लिअरेंस नहीं मिलता तब तक एयरपोर्ट बंद ही रहेगा | एयरपोर्ट को CRPF ने अपने कब्जे में ले लिया हैं | श्रीनगर के आस पास के इलाके के सभी स्कुल बंद कर दिए गए हैं |

इस हमले के बाद गृहमंत्री ने आपात बैठक बुलाई हैं | जिसमे आईबी समेत सुरक्षा एजेंसी शामिल हैं | इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली हैं |