जानिए कैसे और किस वजह से विराट कोहली पर बन रहें मीम्स?

300
http://news4social.com/there-are-flooded-memes-on-social-media-on-viat-kohli/

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली द्वारा अंपायर से रिव्यु मांगने का पोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन फिर भी अफगानिस्तान मैच नहीं जीत पायी।

कोहली के अंपायर से हाथ जोड़ने की घटना तब हुई जब अफगानिस्तान का स्कोर 6/0 था। मोहम्मद शमी ने भारतीय प्रशंसकों को आशा की किरण दी, जब उन्होंने खतरनाक हज़रतुल्लाह जजई को विकेटों के सामने फँसा दिया। जब ऑन-फील्ड अंपायर ने अपनी उंगली नहीं उठाई तब कोहली अंपायर के पास गए और तीसरे अंपायर से हस्तक्षेप करने के लिए विनती की। कोहली ने यह विनती हाथ जोड़ते हुए की।

बड़े स्क्रीन पर जब रिप्ले दिखाया गया तो यह भारत के पक्ष में नहीं था क्योंकि डिसीजन रिव्यू सिस्टम ने दिखाया कि शमी की गेंद जजई को लेग-स्टंप के बाहर मामूली रूप से लगी थी।

हालांकि कोहली का यह रिएक्शन कुछ सेकंड का ही रहा लेकिन जैसे ही यह स्क्रीन पर दिखा लोग स्क्रीनशॉट लेकर मेमे बनाने शुरू कर दिए।

कोहली द्वारा अंपायर से बहस करने के कारण बाद में उनपर मैच फीस का 25% का जुर्माना भी लगाया गया।

आइये देखते हैं कोहली का अंपायर से हाथ जोड़ने पर बने मीम्स:

https://twitter.com/BollywoodGandu/status/1142440833645289472

यह भी पढ़ें: आधार को इनकम टैक्स रिटर्न से लिंक करने के ये हैं प्रॉसेस