करवा चौथ पर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ऐसे काम

1071
1
करवा चौथ पर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ऐसे काम

करवाचौथ का दिन और त्योहार महिलाओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है इस दिन महिलाएं अपने पति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं. इस व्रत को सूर्योदय होने से पहले शुरू किया जाता है. जिसे चांद निकलने तक रखा जाता है. इस व्रत बहुत ही नियम और सावधानी से किया जाता है. ऐसे कुछ कार्य भी होते है जो आपको व्रत रखते समय ध्यान में रखना चाहिए.

देर तक न सोएं
करवाचौथ के दिन महिलाओं के लिए देर तक नहीं सोना चाहिए क्योंकि यह व्रत की शुरूआत सूर्योदय के साथ ही हो जाती है.

दूसरे को न दें अपने श्रृंगार का सामान
ऐसा भी कहा जाता है कि करवा चौथ के दिन महिलाएं को अपने श्रृंगार का सामान किसी दूसरी महिला को नहीं देना चाहिए. न हीं इस दिन किसी दूसरी महिला के श्रृंगार का सामान लें.

imgpsh fullsize anim 8 1 -

इन चीजों का दान न करें
इस दिन आपको सफेद चीजों का दान करने से बचें. जैसे सफेद कपडे, दूध, चावल, दही और सफेद मिठाई इन चीजों का दान न करें.

नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें
इस दिन नुकीली चीजों के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जैसे सुई-धागे का काम न करें. कढ़ाई, सिलाई या बटन टाकने का न करें तो अच्छा है.

भूरे और काले रंग के कपड़े न पहनें
कहा जाता है कि पूजा-पाठ में भूरे और काले रंग के कपड़ों को पहना अशुभ माना जाता है. हो सके तो इस दिन लाल रंग के कपड़े ही पहनें क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है.

imgpsh fullsize anim 9 2 -

पूजा से ध्यान न भटकाएं
कुछ महिलाएं इस दिन समय व्यतीत करने के लिए टीवी देखती हैं या गपशप करती हैं. इस दिन पूजा से पहले और बाद में भजन-कीर्तन जरूर करें.

यह भी पढ़ें : ऐसे जोड़े कभी न रखें करवाचौथ का व्रत, लगेगा पाप

किसी का अपमान न करें
व्रत करने वाली महिलाओं को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. महिलाओं को घर में किसी बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए.