बेटियों को मनचलों से बचाने के लिए पिता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की मदद की अपील

167

बेटियों को मनचलों से बचाने के लिए पिता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की मदद की अपील
भारत एक ऐसा देश जिसे हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार महिलाओं के लिए दुनियां भर में सबसे असुरक्षित देश बताया गया है |और देश में एक के बाद एक हो रही ऐसी घटनाएं इस बात को सत्य भी कर रही है |देश में लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं ,अब हद पार कर चुकी है |

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश: मगहर पहुंचकर संत कबीर आकदमी का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

मनचलों की वजह से छोड़ना पड़ा स्कूल ,पीएम और सीएम से लगाईं गुहार
उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में छेड़छाड़ की ऐसी घटना देखी जिसके कारण  लड़कियों को अपना स्कूल तक छोड़ना पड़ा |हुआ यह कि कुछ लड़कों की छेड़खानी से परेशान होकर इन चार लड़कियों को अपना स्कूल तक छोड़ना पड़ा|लेकिन ये सिलसिला यहाँ भी नहीं थमा ,जब लड़कियों ने घर से बाहर जाना तक छोड़ दिया तब उन लोगों ने इन्हें इनके घर पर जाकर छेड़ना शुरू कर दिया |ये पीड़ीताएं एक ही घर की चार बहने है ,मनचलों की हरकतों से परेशान होकर, पीड़िताओं ने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही नही की गयी |

4 daughters father sought help from pm modi cm yogi from eve teaser 1 news4social -

तेज़ाब डालने की दी धमकी 
जब पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी तब इन लड़कियों के पिता ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगायी |जिसके बाद से यह मामला मीडिया में आ चूका है | लड़कियों ने बताया कि ये मनचले हमारे घर तक आ गए और हमारे अम्मी -अब्बू को मारा और तेज़ाब तक डालने की धमकी दी |उन्होंने हमसे कहा कि अगर हम इस बारे में पुलिस को बतायेंगे तो वो हमारे चेहरे पर तेज़ाब डाल देंगे |हर जगह से थक हार इन लड़कियों के पिता ने मोदी और आदित्यनाथ से अपनी सहायता के लिए गुहार लगायी |अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इन लोगों की मदद करते है |