राहुल गाँधी से मिल कर सुर्ख़ियों में आई महिला की बेटी ने की आत्महत्या

367

साल 2008 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अचानक सुर्ख़ियों में आई महिला कलावती बांदुरकर की बेटी पपीता रामटेके ने कुएं में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की |हालांकि उस महिला को आसपास के लोगों द्वारा बचा लिया गया है |

कलावती की बेटी  ने की आत्महत्या की कोशिश
महाराष्ट्र के यवतमाल के विदर्भ जिले जालका गाँव में रहने वाली कलावती के पति जो कि किसान थे जिन्होंने कुछ वर्षों पहले आत्महत्या कर ली थी की बेटी ने अपनी जान दें की कोशिश की | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कलावती से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे थे | राहुल गांधी ने कलावती से मिलने के बाद  संसद में किसान विधवाओं के मुद्दे को लेकर कलावती का ज़िक्र किया था |

yavatmal kalawati bandurkar daughter attempted to commit suicide rahul gandhi had met kalawati in 2008 1 news4social -

राहुल गांधी से मिलने के बाद आयीं सुर्ख़ियों में
आपको बता दें कि कलावती के कुल आठ बच्चे थे ,जिनमें से उनके दो बच्चों की मौत पहले ही हो चुकी थी |अब उनकी 28 वर्षीय बेटी पपीता ने आत्महत्या करने की कोशिश की |हालाँकि उन्हें बचा लिया गया है ,लेकिन अभी तक आत्महत्या करने के पीछे की वजह साफ़ नहीं हुई है |कलावती के पति जो कि पेशे से एक किसान थे ,क़र्ज़ के बोझ तले दबकर खुदखुशी कर लिया |कलावती के पति ने साल 2005 में आत्महत्या कर ली जिसके तीन साल बाद साल 2008 में राहुल गांधी के उनसे मिलने के बाद किसान विधवा पेंशन का मुद्दा लेकर संसद में आये |
देश में ना जाने कितने ही किसान हर रोज़ ऋण और क़र्ज़ के नीचे दबकर खुदखुशी कर लेते है |किसानों के लिए ऋण या क़र्ज़ चुकाने के बोझ तले जीने से बेहतर अपनी जान देना ज्यादा आसन लगता है |