11,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डीटेल

322
11,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डीटेल

11,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डीटेल

टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर 11,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया है। यह TVS मोटर का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर है। टीवीएस ने FAME II (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया) स्कीम में नए संशोधन के बाद iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें रिवाइज की हैं। प्राइस में रिवीजन होने के बाद टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम 11,250 रुपये घट गए हैं। 

दाम घटने के बाद अब इतनी हुई स्कूटर की कीमत
टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल दिल्ली और बेंगलुरु में मिल रहा है। दिल्ली में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम अब 1.01 लाख रुपये हो गए हैं। वहीं, बेंगलुरु में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑन-रोड प्राइस अब 1.10 लाख रुपये हो गया है। इसके अलावा, दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर एडिशनल बेनेफिट्स/सब्सिडी दे रही है। टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध होगा। 

सिर्फ 4.2 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
इलेक्ट्रिक बजाज चेतक के मुकाबले टीवीएस का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी करीब 40,000 रुपये सस्ता है। बजाज चेतक स्कूटर Urbane और Premium दो वेरियंट्स में उपलब्ध है। इन मॉडल्स की कीमत क्रमशः 1.43 लाख रुपये और 1.45 लाख रुपये है। TVS के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कि स्कूटर को 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 4.2 सेकेंड्स में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। 

फुल चार्ज पर 75 किलोमीटर की रेंज
कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर Power और Economy दो राइडिंग मोड्स ऑफर करता है। कंपनी के मुताबिक 5 ऐम्पियर सॉकेट का इस्तेमाल करते हुए स्कूटर को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Health Sun कैप्सूल के क्या फायदे और नुकसान हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link